IPL 2025: 'सबसे बड़ी चुनौती होगी कि...', वैभव सूर्यवंशी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ ने कह दी ये बड़ी बात

Steve Waugh on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने IPL के अपने पहले ही सीजन में तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी और खिंचा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025

Steve Waugh on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत के नए उभरते सितारे, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की IPL में अद्भुत बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वॉ ने कहा कि सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखकर वह खुद हैरान रह गए, लेकिन साथ ही उन्होंने उसे "नियंत्रण" बनाए रखने की सलाह भी दी. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वैभव ने कुल 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ऑस्ट्रेलिया में ‘ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-26' इवेंट के दौरान अनिल कुंबले, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा, "मैंने उसकी बल्लेबाजी देखी और भरोसा ही नहीं हुआ कि इतनी आसानी से वह गेंद को मैदान के पार भेज रहा था. उसकी टाइमिंग और सहजता कमाल की थी."

वॉ ने कहा कि 14 साल की उम्र में खेलने का जोश और दबाव नहीं दिख रही थी. उन्होंने कहा, "उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी इस आज़ादी को नियंत्रण में रखना. वैभव के पास पहले से ही करोड़ों का आईपीएल अनुबंध है और शायद 16 साल की उम्र से पहले ही वह करोड़पति बन जाएगा. उन्होंने आगाह किया कि ऐसे में उस पर दबाव और उम्मीदों का बोझ बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा, "क्या वह अगले साल भी ऐसे ही बेफिक्र और बेधड़क खेल पाएगा? यही उसकी असली चुनौती होगी. उसके पास जबरदस्त प्रतिभा है, दिमागी मजबूती भी है और उसका सफर दिलचस्प है. मुझे लगता है, ऐसे खिलाड़ी की कामयाबी क्रिकेट के लिए बहुत अहम है." वॉ ने यह भी स्वीकार किया कि वह ज्यादा आईपीएल मैच नहीं देखते, लेकिन वैभव जैसी प्रतिभा देखने के लिए वह जरूर मैच देखना पसंद करेंगे. "ऐसे खिलाड़ी खेल के लिए एक शानदार आकर्षण हैं,"

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: PM Modi ने 12वीं बार Red Fort की प्राचीर से फहराया तिरंगा | India At 79