Jasprit Bumrah vs Steve Smith 1st Test match: पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर बुमराह ने कहर बरपा दिया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट कर दिखा दिया कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं. बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को लगातार दो गेंद पर आउट करने में सफलता हासिल की. 'बूम-बूम बुमराह' ने मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को LBW आउट कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तोड़ कर रख दिया है. वहीं, खासकर जिस अंदाज में बुमराह ने स्टीव स्मिथ को LBW आउट किया , वह गेंद कमाल की थी.
खड़े- खड़े आउट हुए स्टीव स्मिथ
दरअसल, ओवर द विकेट से फेंकी गई गेंद जो गुड लेंथ पर थी. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर अचानक अंदर की ओर आई स्मिथ डिफेंड करने गए थे, लेकिन अंदर आती गेंद की लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी, स्मिथ विकेट के सामने पाए गए, गेंदबाज बुमराह ने आउट की अपील की, अंपायर ने उंगलियां खड़ी करके ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ को "गोल्डन डक" पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. बता दें कि स्टीव स्मिथ पिच पर आए और ख़डे़-खड़े आउट हो गए.
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी (41 रन ) और ऋषभ पंत (37 ) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का अजीब फैसला लिया. पंत ( 78 गेंद में 37 रन ) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, पंत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया. इससे पहले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय शीर्षक्रम को टिकने ही नहीं दिया.
स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये । कमिंस ने 15 . 4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिये.