Steve Smith, SL vs AUS: स्मिथ का ऐतिहासिक कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Most catches in Tests for AUS - fielders, श्रीलंका के खिलाफ (SL vs AUS, 2nd Test) दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज 2-0 से जीतने में सफल हो गई है. इस जीत में स्टीव स्मिथ हीरो बनकर सामने आए .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fastest to 200 Test catches fielders

Steve Smith record in Test as fielders: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. स्मिथ टेस्ट में 200 कैच लपकने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में स्मिथ ओवलऑल पांचवें खिलाड़ी हैं .लेकिन इसके अलावा एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट के चौंका कर रख दिया है. एक ओर जहां स्मिथ ने बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में 36 शतक लगाकर धमाका किया  है तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट में सबसे तेज 200 कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यूं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है लेकिन अब टेस्ट में सबसे तेज 200 कैप लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात होगी तो इस मामले में पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम आएगा. स्मिथ ने केवल 221वें पारी में 200 टेस्ट कैच लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 226वें पारी में अपने करियर में 200 कैच लेने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा जो रूट ने 276 पारी में 200 कैच लिए थे. वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले राहुल द्रविड़ ने 200 कैच अपने 277वें पारी में लपका था. वहीं, जैक कैलिस ने 313वें पारी के दौरान 200 कैच लेने में सफल रहे थे. 

सबसे तेज 200 टेस्ट कैच (पारी के हिसाब से, Fastest to 200  Test  catches fielders) 

221 पारी- स्टीव स्मिथ
266 पारी- महेला जयवर्धने
276 पारी- जो रूट
277 पारी- राहुल द्रविड़
313 पारी- कैलिस

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ बतौर खिलाड़ी टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ से पीछे रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम 196 कैच टेस्ट में दर्ज है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले फील्डर (टेस्ट में) (Most catches in Tests for AUS - fielders)
200 - स्टीव स्मिथ
196 - रिकी पोंटिंग
181 - मार्क वॉ
157 - मार्क टेलर
156 - एलन बॉर्डर
134 - माइकल क्लार्क
131 - मैथ्यू हेडन
125 - शेन वॉर्न
122 - ग्रेग चैपल
112 - स्टीव वॉ

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को मिली 9 विकेट से जीत

श्रीलंका के खिलाफ (SL vs AUS, 2nd Test) दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज 2-0 से जीतने में सफल हो गई है. इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 65.74 से बढ़कर 67.54 हो गया, लेकिन वे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि श्रीलंका का पीसीटी 41.67 से 38.46 तक गिरने के बावजूद छठे स्थान पर है. बता दें कि WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नंबर वन पर रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका से होगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: 26/11 आतंकी की Court में पेशी, NIA ने लिए Voice और Handwriting Samples | Breaking
Topics mentioned in this article