इस दिग्गज बल्लेबाज को रिकी पोंटिंग ने माना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का दूसरा 'डॉन ब्रैडमैन'

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग (Ricky ponting on Steve Smith) ने डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बल्लेबाज माना है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग (Ricky ponting on Steve Smith) ने डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बल्लेबाज माना है. बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच  हेंडिग्ले में 6 जुलाई से शुरू होगा. यह टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है. बता दें कि हाल ही में स्टीव ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया था. वो टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. पोंटिंग ने डेली मेल के लिए नासिर हुसैन से बात करते हुए ये सारी बातें की है.

पोंटिंग ने कहा, "अगर कल यह सब खत्म हो गया तो वह डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे महान बल्लेबाज होंगे.  आंकड़े के हिसाब से आप उसको लेकर बहस नहीं कर सकते हैं.  वह बहुत तेजी से चीजें हासिल कर रहा है.. लॉर्ड्स में भी, वह इतिहास में सबसे तेज़ 9,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं". 

अपनी बात आगे ले जाते हुए पोंटिंग ने कहा, "पारी के लिहाज से सबसे तेज 32 टेस्ट शतक.. ऐसा नहीं लगता कि वह धीमा हो रहा है.. वह इस बात को लेकर थोड़ा सतर्क है कि वह कितने समय तक खेलेगा, जो मेरे लिए थोड़ा अजीब है.. वह नींद न आने का मजाक उड़ाता है.. मेरा मानना है कि शतकों की संख्या के साथ उसे काफी आसानी से सो जाना चाहिए."

Advertisement

स्मिथ 100वां टेस्ट खेलने वाले14वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे.
स्मिथ हेंडिग्ले टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. स्मिथ ने अब तक 99 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 59.56 के शानदार औसत की मदद से 9113 रन अपने नाम किये है, उनके नाम 32 शतक दर्ज है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

*

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar