AFG vs AUS: मैच रद्द होने से कोई खुश तो कोई दुखी, जानें स्टीव स्मिथ और हशमतुल्लाह शाहिदी के दिल का हाल

Afghanistan vs Australia, 10th Match: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के कपट स्टीव स्मिथ और हशमतुल्लाह शाहिदी काफी निराश नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Steve Smith

Afghanistan vs Australia, 10th Match: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षा बाधित मैच रद्द होने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ की. जीत के लिये 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे जब बारिश शुरू हो गई. दो घंटे के विलंब के बाद आखिर मैच रद्द कर दिया गया.

स्मिथ ने मैच के बाद कहा, 'हम शीर्ष दो में रहकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट लिये. अफगानिस्तान को 270 के आसपास रोककर उन्होंने अपना काम बखूबी किया.'

ऑस्ट्रेलिया ने 17 वाइड समेत 37 रन फालतू दिये लेकिन इसके बावजूद स्मिथ ने गेंदबाजों का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'कुछ रन अतिरिक्त गए लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा कहा जायेगा. यह शर्मनाक है कि मैच बारिश में धुल गया.'

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, 'बदकिस्मती से मैच का नतीजा नहीं निकल सका. यह अच्छा मैच था. हमें 300 से अधिक रन बनाने चाहिये थे लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की.'

यह भी पढ़ें- थरंगा के विस्फोट में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, मार्श और डंक की फिफ्टी भी न आई काम, श्रीलंका ने धो डाला

Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्‍ची को घर से उठा ले गया शख्‍स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्‍कर्म
Topics mentioned in this article