IND vs AUS: '100% मैं बता रहा...' विराट कोहली के कैच पर मचा बवाल, स्मिथ, ग्लेन मैकग्राथ, माइकल वॉन और जस्टिन लैंगर के बयान से मची खलबली

IND vs AUS; Steve Smith on Virat Kohli Catch Controversy: विराट कोहली के कैच पर मचा बवाल, दिग्गजों ने कही ये बात

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS Steve Smith on Virat Kohli Catch Controversy

Steve Smith on Virat Kohli Wicket Catch Controversy: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली कैच आउट थे. क्योंकि, उनका हाथ गेंद के नीचे था. इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में राय बंटी हुई है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. यह तेज गेंदबाज लगातार अपना दूसरा विकेट लेने ही वाला था, जब उनकी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्मिथ ने दूसरी स्लिप में अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया. हालांकि, स्मिथ ने संतुलन बिगड़ते देख गेंद को हवा में उछाल दिया जिसे गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया. 

टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने विभिन्न कैमरा कोणों को देखने के बाद देखा और कोहली को नॉट आउट करार दिया. लंच ब्रेक में ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्मिथ इस बात पर अड़े रहे कि उन्होंने कैच को साफ-साफ पकड़ा था. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन अंपायर ने फैसला सुना दिया है और अब हम आगे बढ़ते हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा कि यह 50/50 का फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि कोहली आउट हो गए. "क्रिकेटर के तौर पर, हम सभी को लगता है कि वह आउट है, गेंद वास्तव में कभी जमीन पर नहीं लगी. अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं शायद वहां से निकलकर खुश हूं, लेकिन मैं (उनके) वहां रहने से भी खुश हू.

Advertisement

फॉक्स स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कोहली को आउट करार दिया. "बल्लेबाज के तौर पर आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि विराट कोहली को (अपनी पहली गेंद पर) किस्मत का साथ मिला. मुझे लगता है कि वह आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया को अपना तीसरा विकेट मिल जाना चाहिए था."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए. "यह एक मुश्किल काम है, क्योंकि अगर आप इसे लाइव मोशन में देखें, तो यह बाहर की तरफ दिखता है - और स्टीव स्मिथ को स्पष्ट रूप से ऐसा लगा कि उनका भी हाथ इसके नीचे है. लेकिन आधुनिक समय में उनके पास जो नियम हैं, अगर (ऐसा लगता है) कि गेंद का कोई छोटा सा टुकड़ा जमीन पर है, तो अंपायर को यह कहना होगा कि यह आउट नहीं है."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने चैनल सेवन पर कहा कि उनके हिसाब से कोहली भी आउट थे. "उनकी उंगलियां गेंद के नीचे थीं. मुझे ऐसा लगा कि वह सहज रूप से गेंद को सीधा ऊपर की ओर उछालना चाह रहे थे. मेरे हिसाब से, उंगली अभी भी गेंद के नीचे थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बेहतरीन कैच होना चाहिए था."

Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन