'स्पिनरों की...', चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया का बंध गया बोरिया बिस्तर, फिर भी खुश हैं स्टीव स्मिथ, हार के बाद बताई वजह

Steve Smith Captain Statement After Defeat Against India: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शिकस्त के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ खुश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी बहुत अनुभवहीन थी. इसके बावजूद कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Steve Smith

Steve Smith Captain Statement After Defeat Against India: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने उनके ऊपर दबाव को बनाए रखा और मैच को आखिर तक ले गए.' पिच के मिजाज के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'शुरूआती पलों में विकेट मुश्किल लग रहा था. इसके बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. पूरे मैच के दौरान पिच का स्वभाव लगभग एक जैसा रहा. स्पिनरों की कुछ गेंदें रुककर आ रहीं थीं और कुछ स्किड कर रही थीं. बल्लेबाजों के लिए यहां परिस्थितियां आसान नहीं थीं. बोर्ड पर हम कुछ और रन जोड़ सकते थे. अगर हम 280 रन का लक्ष्य देने में कामयाब होते तो परिणाम कुछ और होता.'

भारत के खिलाफ हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है. टूर्नामेंट के सफर के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'टूर्नामेंट के लिए हम जिस तरह से एकत्रित हुए. वह काबिले तारीफ है. टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी बहुत अनुभवहीन थी. इसके बावजूद कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वे काफी मजबूती के साथ उभरे और आगे बढ़ते रहे.'

ऑस्ट्रेलिया को मिली हार 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 264 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान स्मिथ का बल्ला खूब चला. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 265 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 48.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 98 गेंद में 84 रन की सर्वाधिक पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'आखिरी गेंद फेंके जाने तक...', सेमीफाइनल में जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा का बड़ा बयान, फाइनल का बताया प्लान

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India
Topics mentioned in this article