"गंभीरता से विचार..." पूर्व दिग्गज ने बताया भारत को इस खिलाड़ी को करना चाहिए प्लेइंग XI में शामिल

Steve Harmison on Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज की मानें तो भारत को चौथे टेस्ट के लिए कुलदीप को मौका देना चाहिए
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारत को चौथे टेस्ट में कुलदीप को मौका देने पर गंभीरता से विचार करने को कहा है.
  • ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच से स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे भारत तीन स्पिनर का विकल्प खुल सकता है.
  • कुलदीप यादव को टीम में लाने के लिए वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर करना पड़ सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Steve Harmison on Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पहले से ही संतुलित टीम में इस कलाई के स्पिनर को शामिल करना चयन की दुविधा पैदा कर सकता है. ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच से मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने की उम्मीद है और हार्मिसन ने कहा कि भारत को बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले साहसिक फैसला करना होगा कि उसे तीन स्पिनरों के साथ खेलना है या नहीं.

हालांकि अगर मेहमान टीम दो स्पिनरों के साथ खेलने और कुलदीप को शामिल करने का फैसला करती है तो उसे वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर करना होगा जिन्होंने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. 'जियोस्टार' के विशेषज्ञ हार्मिसन ने कहा,"चौथे टेस्ट के विकेट से कुलदीप को उछाल नहीं मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी. पिछले तीन टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चले हैं इसलिए भारत को दूसरे या तीसरे स्पिनर के साथ खेलने पर गंभीरता से विचार करना होगा."

उन्होंने कहा,"फिलहाल उनकी टीम संतुलित है लेकिन चुनौती कुलदीप यादव को टीम में लाने का तरीका ढूंढने की है. आप वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा को बाहर नहीं कर सकते. तो क्या आप तीन स्पिनर खिला सकते हैं? यह एक बड़ा फैसला होगा, विशेषकर जसप्रीत बुमराह की स्थिति को देखते हुए."

Advertisement

बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है. हार्मिसन को उम्मीद है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियां एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसी ही होंगी - कम स्कोर वाली, कम गति और उछाल लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो पिच टूटेगी. हार्मिसन ने कहा,"यहां लगभग तीन महीने से बारिश नहीं हुई है और अगर इंग्लैंड में कहीं बारिश होने वाली है तो वह मैनचेस्टर में होगी. अगर कोई ऐसा मैदान है जहां आप दो या तीन स्पिनरों के साथ खेलने पर विचार कर सकते हैं तो वह मैनचेस्टर है."

Advertisement

हार्मिसन को उम्मीद है कि भारत अधिक स्पिनरों को खिलाने पर विचार करेगा लेकिन उन्हें इंग्लैंड के ऐसा करने की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा,"इंग्लैंड ऐसा रास्ता नहीं अपनाएगा, उनके पास लियाम डॉसन हैं लेकिन भारत इस पर विचार कर सकता है. मुझे उम्मीद है कि विकेट एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसा ही होगा जो खेल आगे बढ़ने के साथ टूटेगा और बाद में टर्न देगा. लेकिन मुझे इसमें अधिक गति या उछाल नहीं दिख रहा है और एक बार फिर हम कम स्कोर वाला मैच देख सकते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: "मैच की स्थिति बदल गई..." रवि शास्त्री ने बताया ये दो विकेट रहे लॉर्ड्स टेस्ट के 'टर्निंग प्वाइंट'

Advertisement

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज की T20 टीम का हुआ ऐलान, दो अनजान खिलाड़ियों को मिला मौका

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter List Review मुद्दे पर RJD के वरिष्ठ नेता और सांसद Sanjay Yadav से खास बातचीत
Topics mentioned in this article