Sri Lanka vs Bangladesh, Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया

SL vs BAN Live Cricket Score, World Cup 2023: बांग्लादेश ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर जारी टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sri Lanka vs Bangladesh, Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया.

Bangladesh vs Sri Lanka, World Cup 2023: बांग्लादेश ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर जारी टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका इसके बाद चरिथ असलंका की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 279 रन बनाने में सफल हुई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो की 90 और शाकिब अल हसन की 82 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट रहते ही मैच अपने नाम किया. इस मैच में श्रीलंका के एजलो मैथ्यूज का विकेट काफी विवादास्पद रहा. मैथ्यूज गलत हेलमेट लेकर मैदान पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सही हेलमेट मंगाया. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इस दौरान उनके आउट के लिए अपील की. मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. श्रीलंका इस हार के साथ ही आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं बांग्लादेश अपनी टूर्नामेंट की दूसरी जीत के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है.(Scorecard)

World Cup 2023: Sri Lanka vs Bangladesh | SL vs BAN, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi:



Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article