श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई|

14.5 ओवर (1 रन) एक रन!! स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

14.5 ओवर (1 रन) वाइड!!!! एक अतरिक्त रन यहाँ पर|

14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 63 रनों पर असलंका को मिला जीवनदान| लिटन दास द्वारा एक आसान सा कैच टपकाया गया| ओवर रन कर गए यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पंच क्या था कवर्स की तरफ और हवा में मार बैठे थे गेंद| फील्डर दास उसके नीचे आये लेकिन एक आसान सा कैच टपका दिया| ये बहुत महंगा पड़ सकता है|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

14.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

13.4 ओवर (1 रन) वाइड! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स|

13.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

मुकाबला रुका हुआ है, शायद दो में से किसी एक बल्लेबाज़ को किसी तरह की कोई तकलीफ हुई है| ये पता नहीं चल पा रहा किसको, फिजियो मैदान पर आये हैं...

12.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ चरिथ असलंका ने अपना अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए एक रन लिया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कैच ड्रॉप बड़ा मौका यहाँ पर बांग्लादेश के हाथ से निकालता हुआ| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ से स्वीप किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद जिनके हाथ को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर एक टप्पा खाकर गई| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ जी जीवनदान भी मिला और बाउंड्री भी यहाँ पर|

12.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को निकालकर बल्लेबाज़ खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिला|

12.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| स्टेप आउट करते हुए लगाया गया शॉट|

अफिफ हुसैन को थमाई गई बॉल...

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस गेंद को स्लॉग किया मिड विकेट की ओर एक रन के लिए| 90/4 श्रीलंका|

11.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंदबाजी!! बल्लेबाज़ से बॉल को दूर रखते हुए| सामने की तरफ खेला गया शॉट, अपने दाएं ओर डाईव लगाकर गेंदबाज़ ने उसे रोक दिया कोई रन नहीं हुआ|

11.4 ओवर (1 रन) चिप किया लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

11.3 ओवर (1 रन) स्टेप आउट करते हुए सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| एक ही रन से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ पुश किया| प्लेस करते हुए सिंगल बटोरा|

11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को स्वीप किया लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

कैच की अपील है| रिव्यु लिया गया है, अम्पायर उसे चेक करते हुए...

10.2 ओवर (1 रन) वाइड! नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु हुआ बर्बाद| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का दूर दूर तक कोई संपर्क नहीं हुआ था| ना ही स्निको मीटर में ये देखने पर पता चला इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे पुल मारने गए थे और नीचे रही थी गेंद और कीपर ने इसे अपने दस्तानों में लपक लिया था|

10.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार की रेस...कौन होगा CM Face? | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar | Muqabla