श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराकर विश्व कप के लिए किया क्वालिफाई, भारत के खिलाफ 2 नंवबर को हो सकता है मुकाबला

पथुम निसांका की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराकर इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब अगर ज़िम्बाब्वे मंगलवार को स्कॉटलैंड को हरा देता है तो वह अभी भी क्वालीफाई कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराकर विश्व कप के लिए क्वालिफाई, भारत से 2 नंवबर को हो सकता है मुकाबला
नई दिल्ली:

Sri Lanka qualifies for World Cup: श्रीलंका ने भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दरअसल ज़िम्बाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप क्वालिफायर मुकाबलों साल 1996 की विश्व चैंपियन श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस जीत के बाद श्रीलंका सुपर सिक्स की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मैच में लंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.ज़िम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. वहीं श्रीलंका ने 33.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. विश्व कप क्वालिफायर मुकाबलों में ये श्रीलंका की लगातर चौथी जीत है. 

पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के शानदार नाबाद 101 रन ने श्रीलंका को इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में जगह दिला दी. श्रीलंका का दबदबा इस मैच में कायम रहा और जिम्बाब्वे को 33 ओवर के अंदर 165 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया था और निसांका ने सुपर सिक्स चरण के मैच में अपनी शानदार पारी से श्रीलंका को एक विकेट पर 169 रन पर पहुंचा दिया. अब अगर ज़िम्बाब्वे मंगलवार को स्कॉटलैंड को हरा देता है तो वह अभी भी क्वालीफाई कर सकता है. मेज़बान टीम को आउट करने में श्रीलंका के गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया - मैन ऑफ द मैच महेश थीक्षाना ने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका द्वारा बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दिलशान मदुशंका के शानदार शुरूआती स्पैल के कारण 30 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए. मेज़बान टीम ने टूर्नामेंट में पिछले मैचों में पहले 10 ओवरों में लगभग बिना किसी नुकसान के जीत हासिल करने का कारनाम किया था औ उन्होंने सिर्फ एक विकेट ही खोया था. लेकिन यहां श्रीलंका ने टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai की कंपनी का धोखाधड़ी वाला खेल | Chembur Financial Company Fraud Case | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article