WC 2023 Qualifier: श्रीलंका वनडे विश्व कप मेें क्वालीफाई करने की ओर बढ़ा, नीदरलैंड को 21 रनों से दी मात

ICC ODI World Cup 2023 Qualifier: आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया. श्रीलंका के इस तरह तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ICC World Cup 2023 Qualifier

WC 2023 Qualifier: श्रीलंका वनडे विश्व कप मेें क्वालीफाई करने की ओर बढ़ा, नीदरलैंड को 21 रनों से दी मातधनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के तीन विकेट से श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया. श्रीलंका के इस तरह तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष दो में रहकर पांच से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है. धनंजय की आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए 47.4 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया.

फिर तीक्ष्णा ने दो ओवर के अंदर तीन विकेट झटक लिए जिससे नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर सिमट गयी. वानिंदु हसारंगा ने 53 रन देकर दो विकेट झटके. नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 और वेस्ले बारेसी ने 52 रन बनाये. हरारे में दिन के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने सातवें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल में अमेरिका को छह विकेट से हराया.

आपको बता दें की इस साल विश्व कप का आयोजन हो रहा है और भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK WC 2023) के बीच खेला जाना वाला बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. राजनयिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी अब केवल आईसीसी और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) आयोजनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला बीते साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था. भारत और पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप में सात बार (1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में) एक दूसरे का सामना किया है और हर बार भारतीय टीम विजेता रही है.

Advertisement

दोनों टीमें ने 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप में 1987 और 2007 में एक दूसरे का सामना नहीं किया था. दोनों टीमें 2007 में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी जबकि 1987 में अलग-अलग ग्रुप में होने के बाद दोनों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारत के अन्य बड़े मुकाबलों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 22 और 29 अक्टूबर को धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैच शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India