SRH vs RR: 'चेज के लिए यह स्कोर कहीं बेहतर होता', हार के बाद कप्तान रियान पराग ने बताए पॉजिटिव

Riyan Parag: रियान पराग के लिए बतौर कप्तान पहला मैच निराशाजनक रहा, लेकिल हार में मिले पॉजटिव से वह बहुत खुश हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: बतौर कप्तान आईपीएल का पहला मैच रियान पराग के लिए यादगार नहीं रहा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी पारी का आगाज वैसा नहीं हुआ, जैसा उन्होंने सोचा था. उसके अभियान का आगाज हैदराबाद के हाथों 44 रन से बड़ी हार के रूप में हुआ. मैच के बाद रियान पराग ने पुरस्कार वितरण समारोह में कई पहलुओं पर रोशनी डाली, तो हार के बीच मिले पॉजिटिव के बारे में भी बताया. 

मैच के बाद पराग ने कहा,'यह एक मुश्किल मैच रहा. और मैंने पहले से ही कड़े मुकाबले की उम्मीद की थी. बहरहाल, हैदराबाद को श्रेय दिया जाना चाहिए, लेकिन हम बेहतर कर सकते थे. हमें ग्रुप के साथ बैठना होगा और बात करनी होगी कि हम कहां और क्या बेहतर कर सकते थे.', पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले पर राजस्थान कार्यवाहक कप्तान बोले, 'मैं महसूस करता हूं यह एक सामूहिक फैसला था, जो हमने लिया. यह एक सही फैसला था, लेकिन कुल मिलाकर बात बेहतर अमलीकरण की थी. अगर बोर्ड पर 280 रन टंग जाते हैं, तो यह सालता है. टॉस के समय मैंने 200 की उम्मीद की थी, लेकिन अगर हम हैदराबाद को 220-240 के बीच रोक देते, तो लक्ष्य का पीछा करना बेहतर होता.'

रियान बोले, 'हमें मैच से कई पॉजिटिव भी मिले. जिस तरह संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी की, वह बहुत ही शानदार था. इसके बाद हेटमायर और शिवम दुबे ने भी अच्छे हाथ दिखाए. सैंडी  पाजी (सिमरजीत सिंह) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. चाहे जीत हो या हार, हम सीखते हैं और फिर हम भूल जाते हैं'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhupesh Baghel CBI Raid BREAKING: सुबह-सुबह भूपेश बघेल के आवास पहुंची CBI टीम | Chhattisgarh