जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू राजीव गांधी स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर खुद को प्ले-ऑफ राउंड ही होड़ में बरकरार रखा है. जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी और खासकर शतकवीर विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवरों में ही 172 रन जोड़कर टीम की जीत को एकतरफा बना दिया. दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक ऐसे शॉट लगाए कि फैंस का दिल बाग-बाग हो गया. कोहली शतक बनाने के बाद और फिर फैफ आउट जरूर हुए, लेकिन आरसीबी की जीत को लेकर बिल्कुल भी शक कहीं से कहीं तक नहीं था. और उसने चार गेंद और 8 विकेट बाकी रहते हुए मैच कब्जाते हुए प्ल-ऑफ राउंड में पहुंचने का अपना दावा बरकरार रखा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह उसके काम नहीं आया. आरसीबी से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और शीर्ष क्रम के तीन स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (11), राहुल त्रिपाठी (15) और कप्तान एडेन मार्करम (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन (194 रन, 51 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) ने ऐसा रूप दिखाया कि आरसीबी हिल कर रह गया. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने प्रचंड बल्लेबाजी की और ऐसा शतक जड़ा, जो आरसीबी के प्ले-ऑफ में पहुंचने के सपने पर प्रहार कर सकता है. इस शतकीय पारी से हैदराबाद कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 तक पहुंचने में सफल रहा. ब्रेसवेल ने दो, सिराज, शहबाज और हर्षल ने एक-एक विकेट लिया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मैच में खेलने वाली दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
बैंगलोर: 1. फैफ डु प्लेसी (कप्तान) 2. विराट कोहली 3. ग्लेन मैक्सवेल 4. महिपाल लोमोर 5. दिनेश कार्तिक 6. माइकल ब्रेसवेल 7. अनुज रावत 8. वेन पर्नेल 9. कर्ण शर्मा 10. हर्षल पेटल 11. मोहम्मद सिराज 12. शहबाज अहमद
हैदराबाद: 1. एडेन मार्करम (कप्तान) 2. राहुल त्रिपाठी 3. अभिषेक शर्मा 4. हेनरिच क्लासेन 5. हैरी ब्रूक 6. अब्दुल समद 7. ग्लेन फिलिप्स 8. कार्तिक त्यागी 9. भुवनेश्वर कुमार 10. मयंक मार्कंडे 11. नितीश रेड्डी
पिछले मैच में राजस्थान को 112 रन से मात देने के बाद बैंगलोर फिलहाल 12 प्वाइंट्स के साथ होड़ में चल रही चार टीमों में बेहतर नेट रन-रेट के साथ सबसे मजबूत स्थिति में हैं. और बेहतर स्थिति की वजह यही नहीं है कि राजस्थान, केकेआर और पंजाब की तुलना में उसका नेट रन-रेट बेहतर है. फायदा उस यह भी है कि इन टीमों की तुलना में उसने एक मैच कम खेला है. जहां बाकी तीन टीम अपने-अपने 13 मैच खेल चुकी हैं, तो आरसीबी के पास अभी दो मैच बाकी हैं. जाहिर है कि प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने का उसका दावा भी सबसे मजबूत है, साथ ही उसके पास स्पेस भी ज्याादा है.