LSG vs SRH: डूब गया 27 करोड़! ऋषभ पंत सस्ते में लौटे पवेलियन, संजीव गोयनका हुए आगबबूला, रिएक्शन हुआ वायरल

Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH: पंत को पिछले साल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH

Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक करो या मरो वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला अब तक खामोश ही नजर आया है. IPL के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और ईशान मलिंगा की धीमी यॉर्कर पर कैच एंड बोल्ड हुए. इस मैच में पंत का जल्दी आउट होना टीम के लिए झटका साबित हुआ.

Advertisement

पंत के आउट होने के तुरंत बाद कैमरों ने स्टैंड में खड़े लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को बाहर के तरफ जाते हुए कैद कर लिया. पंत को पिछले साल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने केवल 135 रन बनाए हैं.

Advertisement

मैच में, जब एलएसजी ने 7 विकेट पर 205 रन बनाए, तो एसआरएच स्टार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा किया, जबकि एसआरएच (SRH) के बाकी बल्लेबाजों ने सामूहिक प्रयास करते हुए आराम से 4 विकेट पर 206 रन बनाए, जो लखनऊ में आईपीएल में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Reel: Delhi-NCR में आंधी बारिश का कहर, Goa की बाढ़ में पानी में डूबी गाड़ियां