heinrich klaasen's big record: ऐसा लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में टीम के खराब प्रदर्शन का गुस्सा निकालने के लिए आखिरी लीग मैच चुना. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर (SRH vs KKR) के गेंदबाजों पर बुरी तरह हमला बोला. और अगुवाई की हेनरिच क्लासेन ने. क्लासेन ने सिर्फ 39 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से नाबाद 105 रन की पारी खेली, तो एक सुपर रिकॉर्ड भी उनकी झोली में समा गया. क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से शतक पूरा किया. और इसी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए.
क्रिस गेल की बादशाहत कायम!
गेंद बल्लेबाज बनाम
30 गेल (बेंगलुरु) पुणे वॉरियर्स (2013)
35 वैभव (राजस्थान) गुजरात (2025)
37 यूसुफ (राजस्थान) मुंबई (2010)
37 क्लासेन (हैदराबाद) केकेआर (2025)
38 मिलर (पंजाब) बेंगलुरु (2013)
बाल-बाल बच गए सूर्यवंशी !
जिस तरह सूर्यवंशी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि एक बार को क्लासेन टॉप पर कायम क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा भी लगा कि इसी सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड अब टूटा, तब टूटा. लेकिन सूर्यवंशी सिर्फ तीन गेंदों के अंतर से बाल-बाल बच गए और उनकी दूसरे नंबर की पोजीशन बरकरार है. वैभव ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था.