SRH vs KKR मैच पर आंधी-तूफान का खतरा, दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Police Issues Advisory For IPL Match: दिल्ली यातायात पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच और शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव से होने वाली बाधाओं के मद्देनजर कई यातायात परामर्श जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Traffic Police

Delhi Traffic Police Issues Advisory For IPL Match: दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार (25 मई 2025) को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच और शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव से होने वाली बाधाओं के मद्देनजर कई यातायात परामर्श जारी किए हैं. परामर्श के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच के कारण 25 मई को शाम 5:30 बजे से आधी रात तक फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.

प्रभावित हिस्सों में बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और आसफ अली रोड शामिल हैं. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक बसों और भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. परामर्श में कहा गया कि स्टेडियम की ओर जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

बीती रात आंधी और भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम को लेकर परामर्श जारी किया गया है. परामर्श में कहा गया, 'जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास पर दोनों दिशाओं - आजाद मार्केट से प्रताप नगर की ओर तथा इसके विपरीत - में यातायात प्रतिबंधित है. मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.'

Advertisement

इसमें कहा गया कि रानी झांसी रोड से आने वाले वाहनों को बर्फ खाना की ओर जबकि बर्फ खाना से आने वाले वाहनों को पुल मिठाई और ईदगाह की ओर मोड़ दिया गया है. परामर्श के अनुसार, पुल मिठाई से यातायात को बर्फ खाना और रानी झांसी रोड की ओर भेजा जा रहा है, जबकि वीर बंदा बैरागी मार्ग से वाहनों को पुराने रोहतक रोड की ओर मोड़ दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले RCB की टीम में लौटा स्टार, जानें क्यों हुआ था बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
IndusInd Bank के पूर्व CEO Sumant Kathpalia सहित 4 अन्य पर सेबी ने बड़ा एक्शन लिया
Topics mentioned in this article