Abhishek Sharma Record, Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Kinght Riders: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में उनसे पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
अभिषेक ने इस सीजन में 439 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.39 का है. जबकि पिछले सीजन उन्होंने 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. अभिषेक आईपीएल इतिहास में लगातार दो सीजन 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं अभिषेक आईपीएल के दो सीजन में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले मैक्सवेल ने ऐसा किया था. मैक्सवेल ने 2014 और 2023 सीजन में 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाए थे.
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन बनाने के मामले में अभिषेक चौथे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2019 में 510 रन बनाए थे वो भी 204.8 की स्ट्राइक रेट से. इसके बाद लिस्ट में अभिषेक हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 204.2 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. लिस्ट में तीसरे स्थान पर निकोलस पूरन है, जिन्होंने इस सीजन अभी तक 511 रन बनाए हैं वो भी 198.8 की स्ट्राइक रेट से और चौथे स्थान पर अभिषेक हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 193.4 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के माथे पर लगा 'कलंक', इतिहास में पहली बार हुआ
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: चेन्नई ने जाते-जाते कर दिया 'खेला', गुजरात की हार से बदला टॉप-2 का पूरा गणित, ऐसा है समीकरण