Mohammed Siraj Register best Bowling Figure in IPL: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मोहम्मद सिराज का तहलका देखने को मिला. इस तेज गेंदबाज की कहर बरपाती गेंदों का सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं दिखा. सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 4 विकेट झटके और उन्होंने अपना ही एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. सिराज ने इस दौरान आईपीएल में अपने 100 विकटों का आंकड़ा भी पार किया. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में तीसरी बार फोर विकेट हॉल लेकर एक खास क्लब में भी एंट्री की.
आईपीएल में 100 विकेट पूरे
मोहम्मद सिराज ने जैसे ही पावरप्ले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को आउट किया, वैसे ही उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे किए. सिराज आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं. सिराज से पहले आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, संदीप शर्मा, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा, आर विनय कुमार, जहीर खान और शार्दुल ठाकुर हैं. इसके अलावा सिराज 26वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए.
सिराज ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 17 रन देते हुए 4 विकेट झटके. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले सिराज ने मोहाली में 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे. जबकि कानपुर 2017 में उन्होंने 32 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे.
खास क्लब में मारी एंट्री
मोहम्मद सिराज ने इसके साथ ही खास क्लब में एंट्री मार ली है. सिराज आईपीएल में सबसे अधिक मौकों पर फोर विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 4 बार ऐसा किया है, जबकि बालाजी, मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने भी चार बार ऐसा किया है. वहीं अर्शदीप सिंह और सिराज ने 3-3 बार ऐसा किया है.
हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ी
सिराज ने पहले हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए. हैदराबाद ने 38 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इसके बाद सिराज अपने आखिरी के ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजित सिंह के विकेट हासिल किए. सिराज ने आज नई गेंद और पुरानी गेंद दोनों से विकेट निकाले. सिराज को साई किशोर और प्रसिद्धा कृष्णा का भी साथ मिला, जिसके चलते हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन बना पाई.