SRH vs GT, IPL 2024: बारिश ने धो दिया हैदराबाद-गुजरात मुकाबला, सनराइजर्स ने किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई

SRH vs GT, IPL 2024: मैच  रैफरी ने दोनों मैदानी अंपायर और कप्तान शुभमन गिल और पैट कमिंस से सलाह-मशविरा करने के बाद करीब दस बजकर दस मिनट पर मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया. मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद के 15 अंक हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hyderabad vs Gujarat IPL 2024: बारिश के कारण मैच में टॉस तक नहीं हो सका

जारी इंडियंस प्रीमियर लीग में वीरवार को हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला पूरी तरह से बारिश से धुल गया. और इसी के साथ ही घरेलू टीम ने बिना मैच खेले ही प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. मैच के शुरुआती समय 7:30 बजे से काफी पहले से ही हैदाराबद में बारिश हो रही थी और समय गुजरने के साथ यह बढ़ती ही गई. इसके कारण टॉस भी नहीं हो सका. हालाकि, दस बजे के आस-पास बारिश रुकी जरूर, लेकिन मैदान इतना ज्यादा गीला था कि मैच खेला जाना बिल्कुल भी संभव नहीं था. ऐसे में मैच  रैफरी ने दोनों मैदानी अंपायर और कप्तान शुभमन गिल और पैट कमिंस से सलाह-मशविरा करने के बाद करीब दस बजकर दस मिनट पर मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया. मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद के 15 अंक हो गए हैं. 

IPL 2024 LIVE Updates: Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans | SRH vs GT, straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad



Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा