प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई के बावजूद हैदराबाद के फैंस हुए चिंतित, इस वजह से "क्वालीफायर-1" का टिकट हुआ मुश्किल

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: हैदराबाद प्ले-ऑफ में तो पहुंच गया है, लेकिन रद्द हुए मैच ने उसे जोर का झटका भी दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SRH vs GT: मैच रद्द होने के बाद मैदान से लोटते कप्तान पैट कमिंस और कोच डेनियल वेटोरी
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और घरेलू टीम सनराइजर्स (SRH vs GT) के बीच मुकाबला बिना एक गेंद फेंके रद्द हो गया. बारिश ने पूरे मैच पर पानी फेर दिया! इसी के साथ ही सनराइजर्स की टीम प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई, लेकिन यह साफ नहीं है कि हैदराबाद क्वालीफायर-1 खेलेगी या क्वालीफायर-2 क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में उसकी नंबर दो के गणित का फेंच फंस गया है. और अब उसे नंबर-2 टीम बनने के लिए यहां से खासा जोर लगाना होगा, तो भाग्य की मदद भी उसे चाहिए  होगी. मतलब आखिरी लीग मैच में सिर्फ जीत भर से उसका भला नहीं होगा. साफ है कि क्वालीफायर-1 का टिकट उसके लिए मुश्किल हो चला है.

क्वालीफायर-1 की टीमों को मिलता है यह बड़ा फायदा

बता दें कि पहला क्वालीफायर खेलने वाली टीमों को बड़ा फायदा मिलता है. यह मुकाबला जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाता है, लेकिन हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है, जो इलिमिनेटर के विजेता टीम से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ती है. मतलब अंतर यह है कि क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम के पास मौका होता है, लेकिन इलिमिनेटर राउंड की पराजित टीम को मौका नहीं मिलता. ऐसे में पहले क्वालीफायर का हिस्सा बनने के लिए नंबर दो टीम बनना जरूरी है, जिससे पराजित होने के पास कम से कम आपके पास एक और वापसी का मौका बन रहे. और यहीं आकर अब हैदराबाद का पेंच फंस गया है. 

यह गणित है हैदराबाद का क्वालीफायर-1 का

अब हैदराबाद को रविवार को खेले जाने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब को मात देनी होगी. इस तरह से उसके 17 प्वाइंट हो जाएंगे. लेकिन इसे यह भी दुआ करनी होगी कि राजस्थान अपना आखिरी मैच हार जाए. अगर रविवार को राजस्थान गुवाहाटी में केकेआर को हरा देता है, तो फिर हैदराबाद तीसरी पायदान पर खिसक जाएगी क्योंकि रॉयल्स के 18 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इसी के साथ ही हैदराबाद का पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल का टिकट हासिल करने का सपना टूट जाएगा और उसे इलिमिनेटर राउंड में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Passwords की जगह यूज़ करें ये Trick, आपके Accounts को रखेगी सुरक्षित | Gadgets 360 With TG