SRH vs DC: आखिर क्यों SRH ने मोहम्मद शमी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर? कोच डेनियल विटोरी के बयान ने मचाई सनसनी

Daniel Vettori Statement on Mohammad Shami: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. वहीं अब डेनियल विटोरी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Daniel Vettori: डेनियल विटोरी ने टीम के प्लेऑफ से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है

Daniel Vettori on Mohammad Shami: सनराइर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद स्पष्ट किया है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी शैली स्वाभाविक रूप से आक्रामक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद की परिस्थितियां उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं और बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहीं. बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी, लेकिन फिर उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उलट गई. 

विटोरी ने कहा,"मैंने निश्चित रूप से यह नहीं कहा था कि मैं आक्रामक अप्रोच का समर्थन कर रहा हूं. मैंने कहा था कि हम परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हैं और इस साल हालात वैसे नहीं थे, जैसे हमने उम्मीद की थी. अगर आप पिछले साल देखें तो यहां कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए थे."

उन्होंने कहा,"इस बार की पिचें थोड़ी अलग रही हैं. यह चुनौतीपूर्ण और बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थीं. हमने हमेशा से परिस्थितियों को समझने, मैच को पढ़ने और हर स्थिति में सही निर्णय लेने की बात की थी. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं, लेकिन इस सीजन का मकसद यही रहा कि हर दिन के लिए जरूरत क्या है, उसे समझें."

Advertisement

इस सीजन हैदराबाद अब तक छह मैचों की मेजबानी कर चुका है और कुल 11 पारियों में से चार बार टीमें 200 का स्कोर पार कर चुकी हैं, जबकि पिछले साल 12 पारियों में सात बार ऐसा हुआ था. विटोरी के अनुसार इस बार की पिचें गेंदबाज के लिए अधिक मुफीद रही हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा,"यहां दो पिचें ऐसी हैं, जहां 250 से ऊपर का स्कोर बना. लेकिन बाकी चार पिचें तेज गेंदबाजों के अधिक अनुकूल रही हैं. स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं रही, लेकिन नई गेंद थोड़ा चिपचिपी रही और उस पर शॉट लगाना मुश्किल रहा है. यहां गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. आईपीएल में दुनिया के कुछ बेहतरीन नई गेंद के गेंदबाज हैं और उन्होंने इन हालात का भरपूर फायदा उठाया."

Advertisement

दस मुकाबलों में सिर्फ तीन जीत के साथ एसआरएच को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना रूरी था. डीसी को 133 पर 7 तक सीमित कर उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश आ गई, जिससे विटोरी को काफी निराशा हुई.

Advertisement

उन्होंने कहा,"बिलकुल, यह निराशाजनक है. हम यहां उम्मीदों के साथ आए थे. हालांकि पूरे सीजन हमने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रखी. मैंने कई बार कहा है कि हम पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. आज हमने एक संपूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत की थी, इसलिए इसे पूरा न कर पाना काफी हताशाजनक है. लेकिन यही क्रिकेट है."

पैट कमिंस के नई गेंद से शानदार स्पैल ने एसआरएच को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने पावरप्ले में डीसी के टॉप ऑर्डर को तोड़ा और सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने पहला ओवर डाला क्योंकि मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया. शमी ने नौ मुकाबलों में छह विकेट लिए हैं और उनका औसत 56.16 व स्ट्राइक रेट 11.23 का रहा है. 

विटोरी ने कहा कि शमी को बाहर रखने का फैसला परिस्थितियों के आधार पर लिया गया. उन्होंने कहा,"शमी के लिए अब तक का सीजन मुश्किल रहा है. लेकिन उन्होंने पीछे काफी मेहनत की है. हमने देखा कि इस हैदराबाद की पिच पर हमारे लिए यह टीम संयोजन सबसे बेहतर है. अगर आप कमिंस के कुल प्रदर्शन को देखें तो वह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने हमारे लिए कई भूमिकाएं निभाई हैं. टीम के चयन के अनुसार वह खुद को ढालते आए हैं."

विटोरी ने कहा,"मुझे लगता है आज शायद दूसरी बार उन्होंने पहला ओवर डाला और आप देख सकते हैं कि जब उन्हें नई गेंद मिलती है तो पता लगता है कि क्यों वह टेस्ट क्रिकेट में इतने असरदार हैं. उनके लिए अच्छा रहा कि वह आज इस तरह गेंदबाजी कर पाए और टीम का शानदार नेतृत्व किया. उम्मीद है कि यह प्रदर्शन बाकी बचे तीन मुकाबलों में भी जारी रहेगा."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 मैचों में 13 अंक फिर भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला दावा

यह भी पढ़ें: MI vs GT: क्या मुंबई इंडियंस के मैच में खेलेंगे कगिसो रबाडा? गुजरात टाइटंस की तरफ से आया बड़ा अपडेट

Featured Video Of The Day
Mock Drill News: ब्लैकआउट होगा तो आपको क्या करना है
Topics mentioned in this article