SRH vs DC: 'ऐसे कैसे आगे दिल्ली की बात बनेगी', कैपिटल्स यह अनचाहा काम करने में सीजन में दूसरे नंबर की टीम

Indian Premier League 2025: दिल्ली कैपिटल्स को यहां से खुद को ऊपर ले जाने के लिए प्रदर्शन में खासी निरंतरता लानी होगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: केएल राहुल हैदराबाद के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए
नयी दिल्ली:

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals: वास्तव में दिल्ली कैपिटल्स कब क्या कर दे, कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कुछ चेहरे और स्टाफ बदला, तो इस सीजन में उसका प्रदर्शन पिछले सीजन के मुकाबले कुछ बेहतर हुआ, लेकिन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के खिलाफ घरेलू मैदान पर जो तस्वीर देखने को मिली, वह उसके चाहने वालों को निराश कर गई. वहीं, जहां इस सीजन में दो सौ का स्कोर लगभग न्यू नार्मल हो चला है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की हैदराबादी कप्तान पैट कमिंस ने पावर-प्ले में हवा निकाल दी. और वह इस सीजन में पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में दूसरा सबसे कम स्कोर (26/4) बनाया. पहले नंबर पर सीजन में  पहले नंबर की टीम हैदराबाद (24/4) है.

पैट कमिंस ने उखाड़ा हत्थे से

दिल्ली के टॉप ऑर्डर पर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की सटीकता भारी पड़ी. पहली ही गेंद पर कमिंस ने विकेट के पीछे इन-फॉर्म करुण नायर को लपकवाया, तो फैफ डु प्लेसी (3) और अभिषेक पोरेल (8) को भी उन्होंने दहाई का आंकड़ा नहीं छूने दिया. और देखते ही देखते दिल्ली का स्कोर कब 3 विकेट पर 15 रन हो गया, किसी को पता ही नहीं चला. 

यह बात भी कोढ़ में खाज जैसी..!

वैसे पावर-प्ले में दिल्ली के बल्लेबाजों का कितना बुरा हाल रहा है, इसका एक बड़ा प्रमाण यह भी है कि वह इस सीजन में शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम है. अभी तक (हैदराबाद के खिलाफ मैच) तक 11 मैचों के 66 ओवरों में 22 विकेट चटकाए हैं. और इस दौरान उनका रन प्रति विकेट की दर 26.40 की रही है. मतलब पावर-प्ले में उसका हर विकेट करीब साढ़े छब्बीस रन बाद गिरा है. और यह औसत भी सभी टीमों में सबसे कम है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article