IPL 2022 SRH vs CSK: आईपीएल 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस सीजन में धोनी ने पहली बार चेन्नई की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. चेन्नई द्वारा दिए गए 203 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी की और 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कप्तान विलियमसन ने 37 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया. सीएसके की ओर से मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए और चेन्नई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बने.सेंटनर और प्रिटोरियस 1-1 विकेट लेने में सफल रहे, इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए, सीएसके की ओर से ऋतुराज शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ के अलावा कॉनवे ने भी धुआंधार पारी खेली, कॉनवे 55 गेंद पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा धोनी 8 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद की ओर से नटराजन को 2 विकेट मिला. स्कोरकार्ड
सीएसके XI
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश दीक्षाना
हैदराबाद XI
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन