इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में मंगलवार का दिन क्रिकेटप्रेमियों के लिए ऐसा रहा, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी तरस गए थे. और आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी से इन फैंस की मुराद पूरी कर ही दी. इन फैंस को दिल्ली के कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाजों की धुनाई होते देख बड़ा ही आनंद आया और हैदराबाद ने आतिशी बल्लेबाजी प्रदर्सन करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 220 का लक्ष्य रखने के साथ ही उसके सामने एक बड़ा चैलेंज भी खड़ा कर दिया. और यह है 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का चैलेंज. गब्बर शिखर धवन की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स के पास ऐसी बल्लेबाजी है, जो इस 12 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेर सकती है, लेकिन यह भी सही है कि राशिद खान जैसे गेंदबाजों के खिलाफ यह जोखिम से कम नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: बर्थडे के दिन David Warner ने खेली आतिशी पारी, 25 गेंद पर अर्धशतक ठोककर बनाया यह रिकॉर्ड
बहरहाल, हम मुद्दे पर लौटते हैं और 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बात करते हैं. लेकिन उससे पहले बता दें कि जारी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के 9वें मैच में 27 सितम्बर को सभी को चौंकाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के 223 रनों का पीछा किया था. यह आईपीएल के पिछले 12 साल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चेज रहा, जो शारजाह के मैदान पर आया था. और अब एक और रिकॉर्ड का मौका दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के सामने है.
आज के मुकाबले से पहले दूसरा सर्वश्रेष्ठ चेज भी 12 साल पहले ही राजस्थान ने किया था. तब साल 2008 में राजस्थान ने डेकन चॉर्जर्स से मिले 215 रनों का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया था. चलिए अब आप आईपीएल के बाकी तीन और शीर्ष सर्वश्रेष्ठ चेज और जान लीजिए:
टीम स्कोर टारगेट बनाम साल
दिल्ली डेयर डेविल्स 214/3 209 गुजरात लॉयन्स 2017
किंग्स XI पंजाब 211/4 206 सनराइजर्स हैदराबाद 2014
चेन्नई सुपर किंग्स 208/5 206 आरसीबी 212
देखने की बात होगी कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल इतिहास के इस दूसरे सर्वश्रेष्ठ चेजिंग के चैलेंज को भेद पाती है या नहीं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.