सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video

Sreesanth bowling video viral: क्रिकेट में एक कहावत  है, 'Form is temporary, Class is permanent', यानी फॉर्म' अस्थायी है लेकिन 'क्लास' स्थायी होता है. ऐसा ही उदाहरण श्रीसंत (Sreesanth) ने पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sreesanth Bowling video

Sreesanth Bowling video: क्रिकेट में एक कहावत  है, 'Form is temporary, Class is permanent', यानी फॉर्म' अस्थायी है लेकिन 'क्लास' स्थायी होता है. ऐसा ही उदाहरण श्रीसंत (Sreesanth) ने पेश किया है. दरअसल, जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट में श्रीसंत  हरारे हरिकेन्स (Harare Hurricanes) की टीम की ओर से खेल रहे हैं. ऐसे में टूर्नामेंट के 14वें मैच में श्रीसंत ने कुछ ऐसा किया जिसने फैन्स को पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, टाउन सैम्प (Cape Town Samp)  के खिलाफ श्रीसंत ने ऐसी गेंदबाजी की जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. हुआ ये कि  टाउन सैम्प (Cape Town Samp)  को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार था. ऐसे में हरारे टीम के कप्तान मोर्गन ने श्रीसंत को गेंद थमाई. 

WI vs IND 2023: संजू सैमसन या ईशान किशन, पहले ODI के लिए भारतीय XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण 

टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीसंत पहली बार गेंदबाजी करने आए. इस मुश्किल भरे समय में श्रीसंत ने अपनी क्लास दिखाई और 8 रन डिफेंड कर मैच को सुपरओवर में लाकर खड़ा कर दिया. दरअसल, आखिरी ओवर में श्रीसंत ने 7 रन दिए और 1 विकेट लिए, वहीं, एक बल्लेबाज इस ओवर में रन आउट हुआ. श्रीसंत ने अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जीतने का एक और मौका दिया. 

Advertisement

श्रीसंत की गेंदबाजी का रोमांच (आखिरी ओवर)
पहली गेंद पर - बल्लेबाज बोल्ड
दूसरी गेंद पर - 1 रन
तीसरी गेंद पर - चौका
चौथी गेंद पर - 1 रन बाई से
पांचवी गेंद पर - बल्लेबाज रन आउट
छठी गेंद पर - बाई से 1 रन
कुल 7 रन, मैच सुपरओवर में गया.

Advertisement

Advertisement

सुपरओवर में जीती श्रीसंत की टीम

इसके बाद सुपरओवर में केपटाउन की टीम ने एक ओवर में 7 रन बनाए जिसके बाद हरारे हरिकेन्स ने 5 गेंद खेलकर 8 रन बनाए और जीत हासिल की, सुपरओवर में हरारे हरिकेन्स की टीम मैच जीतने में सफल रही. हरिकेन्स की टीम की को मिली इस रोमांचक जीत का पूरा श्रेय श्रीसंत को जाता है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: यहां तो वैसे ही नहीं आता..भारत ने रोका पानी तो खुद को ही ट्रोल करने लगे Pakistani
Topics mentioned in this article