Sreesanth on Yuvraj Singh : युवराज सिंह (Happy Birthday Yuvraj Singh) आज अपना 42वां बर्थेडे मना रहे है. युवराज सिंह के बर्थडे पर भारतीय पूर्व गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने बात की है और युवराज सिंह के बात बिताए उन खास पलों को याद किया है. श्रीसंत ने युवराज सिंह को लेकर बात की और उस खास पल के बारे में खुलासा किया जिसे वो आजतक नहीं भूल पाएं हैं. श्रीसंत ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बातचीत में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से संबंधित खास और स्पेशल बाउन्ड को लेकर बात की.
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं जब इंडियंस एयरलाइंस के लिए खेलता था, तो उस समय युवराज भी इंडियंस एयरलाइंस से खेलते थे. मुझे याद है कि केसीए ट्रॉफ का फाइनल था जो बेंगलोर में हो रहा था, युवराज भाई खेलने आए थे. वह फाइनल मैच था, उन्होंने मेरी पूरी बॉलिंग देखी, मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी थी. मैच के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में था तो युवी मेरे पाए और उन्होंने मुझसे बात की और कुछ ऐसी बातें कि जिसे आजतक मैं नहीं भूल पाया हूं."
युवी पाजी ने मुझसे कहा था, "श्रीसंत सब छोड़ दो, पार्टी करना सबकुछ छोड़ दो, अभी क्रिकेट पर ध्यान दो, आप भारत के लिए खेल सकते हो. आप अगर ऐसे ही गेंद डालते रहे तो एक दिन आप जल्द ही भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे. एक दो साल में आप भारत के लिए खेल सकते हो. " उस समय उन्होंने मुझे मोटिवेट किया था. मैं 18 और 19 साल का था. उस समय युवी पाजी ने मेरा हौसला बढ़ाया था."
श्रीसंत ने आगे कहा, "आज कल ऐसे क्रिकेटर काफी कम मिलते हैं जो युवी पाजी की तरह बात करते हैं. देखिए उन्होंने मुझे सीधा बोला कि आप खेल सकते हो, आपको अब क्या करना है. उन्होंने मुझे इंडियन टीम में पहुंचने का रास्ता बताया था. भारतीय पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि, उन्होंने उस समय खुद से ही मेरा फोन लिया था और अपना नंबर मेरे फोन पर SAVE किया था. वह मेरे लाइफ का सबसे बड़ा मोमेंट था युवराज सिंह को लेकर".
श्रीसंत ने आगे कहा कि, "इंडिया खेलते हुए किसी प्लेयर के साथ सबसे ज्यादा मजा आया है तो वह युवी पाजी के साथ.उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, मैंने उनके लाइफ के बारे में खेल के बारे में काफी कुछ सीखा है".
वहीं, श्रीसंत ने 2011 के वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की और कहा कि कैसे कैंसर होने के बाद भी युवी ने पूरा मैच खेला था. उन्होंने कहा कि, "वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान युवी खून की उल्टी कर रहे थे. हमने वो सबकुछ देखा है. सबने बोला था कि उसे रिटायर हर्ट हो जाना चाहिए. मैं पानी लेकर गया था तो युवी पाजी ने बोला था कि मैं खेलूंगा.. उन्होंने मुझसे कहा था कि जाकर कोच और कप्तान को कह दो कि मैं खेलूंगा".
इसके अलावा श्रीसंत ने युवी को लेकर आगे ये भी कहा कि, "देखिए जब कैंसर से ठीक होने के बाद वो वापसी करना चाहते थे तो कई लोगों ने कहा था कि अब युवराज का खेल खत्म है लेकिन युवी पाजी ने शानदार वापसी की थी. यकीनन युवी पाजी तो 'द ग्रेट' युवराज सिंह हैं. आज भी वो मुझसे मिलते हैं तो अच्छी -अच्छी बातें होती है. मैं यकीनन उनका आभारी हूं."