Sports Top-10: स्मृति मंधाना ने धोनी को भी छोड़ा पीछे, दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले झटका

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने धोनी को भी छोड़ा पीछे

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बल्ले से बुरी तरह विफल रहे थे, वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुंबई में अपनी घरेलू टीम के साथ अभ्यास करते दिखे. इसके साथ ही खबर है कि रोहित शर्मा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. बात अगर खो खो विश्व कप की करें तो उसमें भारत का दबदबा देखने को मिला है, जहां पुरुष और महिला टीम ने अपने-अपने मैच जीते हैं. यहां पढ़िए स्पोर्ट्स जगत की 10 बड़ी खबरें

स्मृति मंधाना के नाम 10 वनडे शतक

भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों पर शतक लगाते हुए टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया. 97 वनडे में 10 शतक लगाकर वो 10 या ज्यादा शतक लगाने वाली 4 एलीट महिला क्रिकेटर की लीग में भी शामिल हो गई हैं. कमाल की बात ये है कि मंधाना के नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मो. अजहरुद्दीन से भी ज्यादा शतक हैं. मंधाना और प्रतीका रावल की शानदार पारियों के सहारे भारत ने आयरलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया.

राजकोट वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत

राजकोट वनडे में भारत ने आयरलैंड को 304 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. सीरीज के तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 233 रनों की ओपनिंग साझेदारी के साथ अपना सबसे बड़ा 435 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. भारत ने आयरलैंड को 32 ओवर से पहले ही 131 के स्कोर पर समेट कर 300 से भी ज़्यादा के अंतर से जीत हासिल कर ली.

Advertisement

दिल्ली की प्रतीका ने बनाए कई रिकॉर्ड

राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना के शतक के अलावा भी कई यादगार रिकॉर्ड बने. प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रतीका ने 129 गेंदों पर 20 चौके और 1 छक्का लगाकर वनडे में भारत की ओर से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की प्रतीका रावल ने अपनी पहली 6 पारियों में रिकॉर्ड 444 रन बनाकर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के 434 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.  

Advertisement

दीप्ति शर्मा ने किया गेंदबाज़ी में कमाल

भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में बैटर स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल और ऋचा घोष के अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी छायी रहीं. दीप्ति शर्मा ने 8.4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 पर सिमट गई. भारत के ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 और तनुजा कंवर ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जाएंगे. ये ओपनिंग सेरेमनी 16 या 17 फरवरी को हो सकती है. हालांकि ICC या BCCI की ओर से इसको लेकर अभी तक इस खबर पर मुहर नहीं लगी है.

Advertisement

रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस के बाद दौड़ लगाते दिखे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद सभी क्रिकेटरों के लिए रणजी में खेलने का सख्त संदेश गया है. कप्तान रोहित शर्मा भी इस संदेश को संजीदगी से लेते दिख रहे हैं. 23 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर के मैच के लिए रोहित शर्मा बेहद सीरीयस दिख रहे हैं. बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के BKC में दौड़ लगाते नजर आए। इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती सामने है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित के लिए ये पारियां करो या मरो के मुकाबले बनती जा रही हैं.

जसप्रीत बुमराह ने बेड रेस्ट की खबर पर लगाया विराम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से ही भारतीय टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर ये खबर भी उफान मारने लगी कि खतरनाक स्पीड किंग बुमराह को बेडरेस्ट की सलाह दी गई है, साथ ही उन्हें क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने को कहा गया है. हद से ज्यादा अटकलबाज़ी के बाद खुद जसप्रीत बुमराह ने X पर एक ट्वीट कर इन सबका खंडन किया है. बुमराह ने X पर ट्वीट किया, "मुझे पता है फेंक न्यूज फैलाना बहुत आसान है, लेकिन इस बार इसने मुझे भी हंसा दिया, सूत्र अविश्वस्नीय".

दक्षिण अफ्रीका को झटका, एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

13 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था. अफ्रीकी टीम के ऐलान को अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं कि स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबरें हैं. नॉर्खिया की जगह अब अफ्रीकी टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

इंडिया ओपन 2025 में बुधवार को महिलाओं ने मारी बाजी

इंडिया ओपन 2025 में बुधवार का दिन भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के लिए मायूसी भरा साबित हुआ. लक्ष्य सेन, एसएच प्रणय और प्रियांशु राजावत तीनों ही खिलाड़ियों का सफर दूसरे राउंड में खत्म हो गया. पुरुष खिलाड़ियों में किरण जॉर्ज को छोड़कर सभी को हार का, सामना करना पड़ा. जबकि, महिला सिंगल्स में पूर्व नेशनल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय ने सिंगल्स में जबकि तनीषा क्रास्टो-अश्विनी पोपन्ना की जोड़ी ने डबल्स में जीत हासिल की. अनुपमा ने रक्षिता श्री को 21-17 और 21-18 से शिकस्त दी.

खो खो विश्व कप में भारत का दबदबा

खो खो विश्व कप 2025 में बुधवार के दिन भी भारतीय पुरुका दिन भारतीय पुरुष औंर महिला टीमें छायीं रहीं. भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप-A के मुकाबले में पेरू को 70-38 के एक बड़े अंतर परास्त किया, वही भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर शतक लगाते हुए  ईरान को 100-16 के विशाल अंतर से हरा दिया.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: 'कांवड़ Vs Namaz... एक देश दो कानून', कांवड़ पर Digvijaya Singh की Post से विवाद
Topics mentioned in this article