स्पिन गेंदबाज निभा सकते हैं टीम इंडिया के लिए अहम किरदार : अमरनाथ

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोहिंदर अमरनाथ की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

कपिल देव के नेतृत्व में 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप 2015 में स्पिन गेंदबाज भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं।

विश्व कप 1982 के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे अमरनाथ ने हालांकि कोई लेग स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल नहीं करने को लेकर चयनकर्ताओं की आलोचना की।

अमरनाथ ने कहा, स्पिन भारत के लिए हमेशा से ताकत रहा है और यह देखना रोचक होगा कि हमारे स्पिन गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि हमें एक लेग स्पिन गेंदबाज के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए था। यहां गलती हुई है।

बकौल अमरनाथ, चयनकर्ताओं को अमित मिश्रा को लेग स्पिनर के तौर पर टीम में चुनना चाहिए था। वह ऑस्ट्रेलिया में अहम किरदार निभा सकते थे। 1985 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में लक्ष्मण शिवरामा कृष्णन ने अहम भूमिका अदा की थी।

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension