श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ निसंका का दूसरा टी20 अर्धशतक पूरा हुआ यहाँ पर| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की है अपनी टी के लिए और अच्छी बात ये है कि दोनों ही इस टी20 वर्ल्ड कप में आये हैं| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला था जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

14.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ अजहाँ सिंगल भी मिला| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

14.4 ओवर (0 रन) लगातार चार डॉट गेंदें, एक ही लाइन पर डाली गई सब जिसपर बल्लेबाज़ बीट होते गए| कोई रन नहीं|

14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बल्लेबाज़ को लगातार बाहर की गेंद से चकमा दिए जा रहे हैं|

14.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव करने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शम्सी के एक शानदार स्पेल की समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 92/5 श्रीलंका|

13.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ बस्त्म्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ|

कप्तान दासुन शनाका अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं... 

13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रीलंका की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई| तबरेज शम्सी के हाथ लगी तीसरी विकेट और साथ ही टी20 करियर में इस साल सबसे अधिक लेने बाले गेंदबाज़ बन गए| वाणिदु हसरंगा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को पॉवर के साथ लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में तो गई गेंद लेकिन ज़्यादा दूर नहीं सीधे वहां खड़े फील्डर आगे गई जहाँ से एडेन मार्क्रम ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को कैच किया| 91/5 श्रीलंका|

13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर गेंद को स्वीप किया, रन नहीं आया|

13.1 ओवर (1 रन) आगे निकालकर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन ही मिला|

12.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| फील्डर तेज़ी से उसपर लपके, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 89/4 श्रीलंका|

12.5 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| एक ही रन से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़|

12.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| मिड विकेट की दिशा में खेला और रन बटोरा|

12.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति!! लेग साइड पर इस गेंद को मोड़ दिया जहाँ से एक रन मिला| 79/4 श्रीलंका|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

वानिंदु हसरंगा अगले बल्लेबाज़..

11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रीलंका को लगा चौका झटका!!! अविष्का फर्नांडो 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तबरेज शम्सी के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ सामने की ओर ड्राइव करने गए| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को लगकर सीधे हवा में गेंदबाज़ की ओर गई जहाँ से तबरेज शम्सी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच और जश्न बनाने लगे| 77/4 श्रीलंका|

11.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 72/3 श्रीलंका|

10.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ इस बार| पिछले कुछ समय से लगातार हलचल मची हुई है| फाइन लेग फील्डर के पास मौका बन सकता था लेकिन चूक गए|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिला|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स मिसिंग थी| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा अलगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| लेग बाई के रूप में रन आ गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बीच Pakistan को China की पूरी मदद मिली