दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

44.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़| भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बल्लेबाज़ के हाथ में लगकर कीपर तक गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

44.4 ओवर (1 रन) अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|

44.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

44.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

44.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

43.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

43.5 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

43.4 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|

43.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

43.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

43.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

43.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

42.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ रोकने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नाकारा|

42.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

42.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

42.3 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

42.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

42.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

41.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

41.5 ओवर (0 रन) एक और डिफेंड यहाँ पर बल्लेबाज़ ने किया|

41.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

41.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

41.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

41.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

40.6 ओवर (1 रन) स्वीप करते हुए फाइन लेग की दिशा से सिंगल चुराया| बढ़िया वापसी करते हुए भारतीय टीम यहाँ पर|

40.5 ओवर (0 रन) इस बार ड्राइव लगाने गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई बॉल|

40.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

40.3 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! ड्राइव लगाने गए लेकिन बीट हुए|

40.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

40.1 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! एक और विकेट भारत के खाते में जाती हुई| 4 रन बनाकर फेहलुक्वायो को जाना होगा पवेलियन| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलते हुए तेज़ी से रन के लिए भाग खड़े हुए थे| फील्द्फर नगेन्द को उठाया और कीपर पन्त की तरफ थ्रो किया| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में डाईव लगाकर एंट्री मारने की कोशिश की लेकिन पन्त तबतक बेल्स उड़ा चुके थे| एक अहम विकेट भारत को मिलती हुई इस मोड़ पर| 228/6 अफ्रीका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan को Farooq Abdullah ने दिया करारा जवाब, कहा- हर एक्शन में PM Modi के साथ | Pahalgam Attack