दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 40 के बाद 228/5 अफ्रीका|

39.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं बन पायेगा|

39.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑफ़ की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

39.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर ड्राइव करते हुए सिंगल बटोरा|

39.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

39.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| सही फैसला, विकेत्ब के पीछे से पन्त ने भी कहा कि पॉकेट पर लगा है रिव्यु ना ले| टर्न के विरुद्ध खेलने गए थे इस वजह से बीट हुए थे बल्लेबाज़|

38.6 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प के काफी बाहर थी ये गेंद जिसे फाइन खेलते हुए रन बटोरा|

38.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

38.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से बॉल को स्वीप किया एक रन के लिए|

38.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

38.2 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ|

38.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन चहल द्वारा बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

37.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| मिलर ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

37.5 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड चहल द्वारा| आगे की गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल बटोर लिया|

37.4 ओवर (0 रन) ओह!! कसी हुई गेंद, टर्न के साथ ड्राइव लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|

37.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

37.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

37.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

फेलुक्वायो अगले बल्लेबाज़...

36.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड युजवेंद्र चहल| लाजवाब कैच आगे की तरफ भागते हुए श्रेयस द्वारा| कमाल की फील्डिंग और चहल को दाद देनी होगी कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया| बैक टू बैक विकेट भारत के लिए और अब यहाँ से टीम इंडिया वापसी करने को देखेगी| मिलर के ऊपर अब काफी ज़िम्मेदारी होगी| इस गेंद को ऑफ़ स्टम्प के बाहर से स्वीप लगाया था और हवा में मार बैठे थे| अय्यर ने मिड विकेट बाउंड्री से आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा डाईव लगाकर| 218/5 अफ्रीका|

36.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

36.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ मिलर यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स को किस कर थी लेकिन अम्पायर ने इसे नॉट आउट दिया था इस वजह से बल्लेबाज़ सेफ| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा अलगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| लेग बाई के रूप में रन आ गया|

36.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

36.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| इस गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक रन मिला|

35.6 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| एक सफल ओवर हुआ समाप्त| 216/4 अफ्रीका|

35.5 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर मिलर ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

किलर मिलर अगले बल्लेबाज़...

35.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिखर धवन बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी को जिस काम के लिए लाया गया था उसमें सफल हुए| एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| 124 रन बनाकर पवेलियन लौटे बल्लेबाज़| पटकी हुई गेंद को पुल करने गए| बीच बल्ले पर तो लगी गेंद लेकिन टाइमिंग उतनी ख़ास नहीं शायद थकावट की वजह से ऐसा हुआ| हवा में फ्लैट गई गेंद और सीमा रेखा के ठीक आगे धवन तैनात थे जिन्होंने कैच को लपकते हुए थाई फाइव किया| भारत को इस विकेट की सख्त दरकार थी और वो मिल गई| 214/4 अफ्रीका|

35.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

35.2 ओवर (2 रन) इस बार बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को पंच कर दिया| पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग और उसे हासिल किया|

35.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद, थोडा धीमी गति से डाली गई जिसकी वजह से शरीर पर जा लगी|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Thailand Myanmar Earthquake VIRAL VIDEO: Earthquake का एक झटका और Swimming Pool देखते-देखते बह गया