दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैन्ड्स, केपटाउन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

14.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

14.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका|

14.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

14.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

14.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

13.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

13.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

12.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला, एक रन मिला|

12.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

12.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! अफ्रीका को लगा तीसरा झटका| दीपक चाहर के हाथ लगी दूसरी विकेट| एडेन मार्करम 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो सका कि गेंद स्टैंड तक पहुँच सके| हवा में गई बॉल सीधे गायकवाड़ के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 70/3 अफ्रीका|

12.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डी कॉक ने अपने पास ही डिफेंड करते हुए सिंगल ले लिया|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से पंच करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से चार रन मिला|

11.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

10.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

10.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

10.3 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

10.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

10.2 ओवर (1 रन) वाइड! आउटसाइड लेग थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

10.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Thailand Earthquake में 50 लोग अब भी मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी