जिसके बाद अर्शदीप सिंह (17) ने आकर कुछ रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 200 रनों के पार ले गए| हालाँकि फिर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अर्शदीप ने अपना विकेट गंवा दिया और फिर पूरी भारतीय टीम 211 रनों पर सिमट गई| इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली| वहीँ एडेन मार्करम और लिज़ाड विलियम्स के हाथ 1-1 विकेट आई| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम इस 211 रनों को डिफेंड करने में कामयाब होती है? या फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम 212 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर लेती है? तो बने रहिए इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|
ऐसे में तभी लिज़ाड विलियम्स ने आकर सुदर्शन की पारी को समाप्त करते हुए साझेदारी को तोड़ा| जिसके बाद तो भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से डगमगाने लगी और एक के बाद एक करते हुए बल्लेबाज़ आते रहे और पवेलियन की ओर जाते रहे| ऐसे में पहले जहाँ संजू सैमसन तो उसके कुछ देर बाद केएल राहुल तो फिर रिंकू सिंह (17) ने अपना विकेट गंवाया जबकि कुलदीप यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और महाराज की गेंद पर आउट हो गए|
जिसके बाद मैदान पर आए तिलक वर्मा (10) ने कुछ देर तक सुदर्शन का साथ दिया और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगे| इसी बीच दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| ऐसे में फिर नंद्रे बर्गर ने आकर तिलक की पारी का अंत करते हुए भारत को दूसरा झटका दे दिया| जिसके बाद कप्तान केएल राहुल (56) ने आकर पिच के मिजाज़ को समझते हुए बल्लेबाज़ी की और साई सुदर्शन (62) के साथ मिलकर रन बनाने लगे| हालाँकि दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया और तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े|
पिछले एकदिवसीय मुकाबले में चला था भारतीय तेज़ गेंदबाजों का जादू!! तो इस मैच में दिखाया अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाजों ने अपना दमखम!! एक तरफ से जहाँ नंद्रे बर्गर ने भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया!! तो दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया और विकटों को हासिल करते हुए भारतीय टीम को 211 रनों पर ऑल आउट कर दिया!! इसी दौरान साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने 212 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंडियन टीम को मुकाबले की दूसरी ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड (4) के रूप में पहला बड़ा झटका लग गया|
46.2 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! वियान मुल्डर का डायरेक्ट हिट गेंदबाजी एंड पर लगा और बल्लेबाज़ आवेश का काम तमाम हो गया| अगर बल्ला रखते तो शायद बचने का मौका हो सकता था| इसी के साथ भारतीय पारी 211 रनों पर सिमटी और अब अफ्रीकी टीम के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा गया है| विकेट लाइन पर डाली गई इस फुल गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया था और रन के लिए भाग खड़े हुए थे| इस बीच फील्डर ने गेंद को उठाकर विकटों पर निशाना लगाया और बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया|
46.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से इस गेंद पर बल्ला चलाया और बीट हुए| कीपर ने बाक़ी का काम किया| कोई रन नहीं हुआ|
45.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हो पायेगा|
45.5 ओवर (0 रन) शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
45.4 ओवर (0 रन) इस बार ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
45.3 ओवर (4 रन) आउट साइड और चौका! थर्ड मैन की तरफ काफी तेज़ी से निकल गई ये गेंद| दूर से ही शॉट लगाने गए लेकिन आउट साइड एज लेकर गैप में गई और चार रन टीम के खाते में जुड़ गए|
45.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस फ्री हिट गेंद का कोई फायदा नहीं उठा पाए| स्लोवर बाउंसर थी जिसपर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए मुकेश|
45.2 ओवर (1 रन) नो बॉल! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया था लेकिन ओवर स्टेप की वजह से नो बॉल डाल बैठे|
45.2 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग थी ये गेंद| बल्लेबाज़ से काफी दूर| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
45.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश किया और डीप से एक रन हासिल किया|
...दूसरी पारी, रन चेज़...