9.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप को मिस करती हुई फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
9.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
9.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम का 50 रन पूरा हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कंधे पर लगी और थर्ड मैन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| इसी दौरान बल्लेबाजों ने एक रन भागकर पूरा किया|
9.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ डिफेंड करना सही समझा|
8.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| कोई रन नहीं| 49/3 अफ्रीका|
8.5 ओवर (0 रन) बढ़िया लीव!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं हुआ|
8.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
8.3 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप और चौका मिल गया!! काफी टफ चांस था यहाँ पर| विकेट हासिल करने का एक बड़ा मौका भारतीय टीम के हाथ से निकलता हुआ!! हेनरिक क्लासेन को शून्य के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने जोर के साथ कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सेकंड स्लिप की ओर फ्लैट हवा में गई| फील्डर गायकवाड वहां मौजूद थे जिन्होंने दोनों हाथों से कैच को पकड़ने का प्रयास तो किया लेकिन बॉल उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
8.2 ओवर (3 रन) बढ़िया पंच शॉट और तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर| एडन मार्करम अक्सर इस तरह की छोटी गेंद को कवर्स की तरफ पंच कर दिया करते हैं| इस बार गैप से तीन रन मिल गया|
8.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला चालाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बाकी का काम कीपर ने किया|
7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ क्लासेन ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 42/3 दक्षिण अफ्रीका|
हेनरिक कलासेन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...
7.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मेज़बान टीम को लगता हुआ तीसरा बड़ा झटका!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी तीसरी विकेट!! टोनी डी ज़ोरज़ी 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 39 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा हवा में ऊँची गई कीपर की ओर| इसी बीच केएल राहुल ने गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखी और दोनों हाथों से कैच करते हुए बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया| 42/3 दक्षिण अफ्रीका|
7.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
7.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
7.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| अंदरूनी मिस करती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|
7.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
6.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
6.5 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन कवर ड्राइव यहाँ पर अफ़्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने लगाया जहाँ पर!! फुल लेंथ की गेंद को पैर निकालकर मिड ऑफ और कवर के बीच से ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
6.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, लेग बाई के रूप में दो रन आता हुआ!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद की गति और लाइन से बीट हो गए| इसी दौरान थाई पैड्स को लगकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में 2 रन ले लिया|
6.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
6.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बेहतरीन शॉट एक्स्ट्रा कवर की ओर टोनी डी ज़ोरज़ी ने लगाया!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने इनसाइड आउट शॉट खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए|
6.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा| मुकेश की सोच अच्छी थी यहाँ पर|
5.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ एडन मार्करम ने 13वीं गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
5.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं अर्शदीप!! बल्लेबाज़ को मौका नहीं दे रहे हैं कि वो बड़ा शॉट लगा सके| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
5.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
5.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
5.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
9.6 ओवर (0 रन) विकेट! बोल्ड अर्शदीप सिंह|