भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द वॉन्डरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

वहीँ उनका पूरा साथ नंद्रे बर्गर ने दिया| दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई| जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने आकर फेहलुकवायो को आउट किया और अपना फाईफ़र पूरा कर लिया| जिसके बाद गेंदबाज़ी करने आए कुलदीप यादव ने एक विकेट अपने नाम करते हुए पूरी अफ़्रीकी टीम को 116 रनों पर ऑल आउट कर दिया| इसी बीच भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट निकालकर दिया जबकि अवेश खान के हाथ 4 सफलता लगी| वहीँ कुलदीप यादव को 1 विकेट मिली| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका की टीम इस 116 रनों को डिफेंड करने में कामयाब होती है? या फिर भारत की टीम 117 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बनाती है? तो बने रहिए इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की| हालाँकि फिर अर्शदीप ने आकर डी ज़ोरज़ी की पारी का अंत कर दिया| जिसके बाद तो अफ़्रीकी टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से डगमगाने लगी और अवेश खान की गेंद पर पहले मार्करम तो फिर वियान मुल्डर और डेविड मिलर ने अपना विकेट गंवा दिया| ऐसे में देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीका ने 58 रनों पर अपने 7 बल्लेबाजों को गंवा दिया था| जिसके बाद मैदान पर आए एंडिले फेहलुकवायो (33) ने कुछ देर तक बल्लेबाज़ी की ओर मिले हुए मौके पर चौके छक्के भी लगाने लगे|

अफ़्रीकी सरज़मीन पर चला भारतीय तेज़ गेंदबाजों का जादू!! एक तरफ से जहाँ अर्शदीप सिंह ने पांच बल्लेबाजों का शिकार किया!! तो दूसरे छोर से अवेश खान ने मिडिल ऑर्डर के चार बल्लेबाजों को आउट करते हुए मेज़बान टीम को बैक फुट पर ला दिया!! ऐसे में दोनों भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने मिलकर कुल 9 विकेट्स हासिल किया!! हालाँकि टोनी डी ज़ोरज़ी और एंडिले फेहलुकवायो के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दमपर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 117 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई अफ़्रीकी टीम को मुकाबले के दूसरे ही ओवर में रीज़ा हेंड्रिक्स और रैसी वैन डर डुसेन के रूप में दो बड़ा झटका लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान एडेन मार्करम (12) ने पिच के मिजाज़ को समझते हुए बल्लेबाज़ी की और टोनी डी ज़ोरज़ी (28) के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने लगे|

27.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! कुलदीप यादव के हाथ लगी आखिरी विकेट| आवेश अपना पंजा नहीं खोल पाए| इसी के साथ महज़ 116 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी टीम यानी अब भारत के सामने 117 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा गया है| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गुगली गेंद को पढ़ नहीं सके नंद्रे| डिफेंड करने गए, टर्न होकर अंदर आई बॉल और बल्ले को पूरी तरह से मिस करते हुए मिडिल स्टम्प उड़ा गई|

27.2 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन नहीं हुआ|

27.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

26.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| इसी बीच कीपर ने की कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा|

26.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर के दूर से निकल गई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|

26.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

26.4 ओवर (4 रन) चौका!! तबरेज शम्सी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

26.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

26.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

26.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

26.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया|

25.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|

25.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को दीप पॉइंट की ओर खेला और तेज़ी से भागते हुए 2 रन ले लिया|

25.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

25.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस छोटी गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| गैप में गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

25.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

तबरेज़ शम्सी आखिरी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...

25.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! मेज़बान टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! अफ़्रीकी टीम को लगा 9वां झटका!! एंडिल फेहलुकवायो 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह ने हासिल किया अपना फाईफ़र यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 101/9 दक्षिण अफ्रीका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga