29.5 ओवर (4 रन) चौका! हर ओवर में एक बाउंड्री यहाँ पर आ रही जो अफ्रीका के लिए| पैरों पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया और पीछे कोई फील्डर न होने के कारण बाउंड्री मिल गई|
29.4 ओवर (0 रन) एक रेयर डॉट बॉल| कवर्स की दिशा में खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
29.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आया| [पैरों की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
29.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को कट लगाया पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन मिला|
29.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिला| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
युजवेंद्र चहल [6.0-0-35-0] की वापसी...
28.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर की गेंद को ड्राइव करते हुए रन बटोरा|
28.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
28.4 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका| बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ| पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
28.3 ओवर (1 रन) इस बार अंदर की तरफ लाइ गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया, एक ही रन मिला|
28.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ब्लॉक करने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|
28.1 ओवर (1 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| रन पूरा किया|
27.6 ओवर (4 रन) चौका!! अच्छा जा रहा था ये ओवर शार्दूल का लेकिन इस गेंद ने सब खराब कर दिया| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| 133/3 अफ्रीका|
27.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
27.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से पॉइंट की तरफ खेला, एक रन ही मिल पाया|
27.3 ओवर (1 रन) इस बार अंदर आती गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|
27.2 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ बवुमा का एक और अर्धशतक पूरा होता हुआ| एक बेहतरीन कप्तानी पारी और अपना तीसरा अर्धशतक हासिल किया| पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन के साथ पचासा पूरा किया| टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद|
27.1 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए थे बवुमा लेकिन चूक गए| अंदरूनी किनारा लेकर शरीर पर जाकर लगी गेंद|
26.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 126/3 अफ्रीका| भारत को विकेत्ब की तलाश| कौन दिलाएगा?
26.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
26.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
26.3 ओवर (0 रन) बाउंसर बवुमा के खिलाफ, पुल लगाने गए लेकिन चूके| कैच की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे|
26.2 ओवर (2 रन) खूबसूरत शॉट!! लेंथ गेंद को क्रीज़ में रहकर कवर्स की दिशा में खेला| धवन से एक छोटी सी मिस्फील्ड हुई, नतीजा दो रन मिल गया|
26.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को अपनी अतिरिक्त उछाल से धराशाई कर दिया|
25.6 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे टेम्बा ने बैक फुट से स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
25.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
25.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| गुड लेंथ गेंद को फ्रंट फुट से पॉइंट की तरफ पंच किया, एक रन मिला|
25.3 ओवर (1 रन) आगे की तरफ रखी गई गेंद को हलके हाथों से मिड विकेट की तरफ टैप किया| गैप से सिंगल मिल गया|
25.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
25.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को ऑन साइड पर मोड़ने गए| लीडिंग एज लेकर कवर्स पॉइंट की तरफ गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
29.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|