South Africa vs India, 1st Test, Day 5: सेंचुरियन में भारत ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह भारत की इस मैदान पर पहली जीत है और इसी के साथ ही भारत ने श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.साथ ही, भारत सेंचुरियन में जीत हासिल करने वाला पहला देस भी बन गया है. चौथे दिन लंच के बाद अगली 12 गेंदों पर ही मेजबानों की दूसरी पारी खत्म हो गयी. पारी के 68वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर भारत को जीत का दीदार करा दिया. इससे पहले ही ओवर में शमी ने जैनसेन को चलता किया था. कुल मिलाकर जीत के लिए 327 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 191 पर ऑलआउट हो गया. और भारत ने 113 रन से मैच जीत लिया.भारत के लिए बुमराह और शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, तो सिराज के हिस्से एक विकेट आया. वहीं, मैच में अश्विन भी खाता खोलने में कामयाब रहे और उन्होंने दो विकेट लिए.
चौथे दिन की समाप्ति पर भारत ड्राइविंग सीट पर था. और दक्षिण अफ्रीका ने मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 94 रन बनाए थे. तब कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे. यहां से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रन बनाने थे, तो भारत को छह विकेट लेने थे और टीम विराट के बॉलर इस बात में पूरी तरह सफल रहे. मैच में खेली दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:
भारत: 1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी
VIDEO: क्या हो गया है किंग कोहली को?
लंच लेना मानो दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ गया...लंच के बाद पहले ओवर में शमी..और फिर अश्विन ने अगले ओवर की लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर भारत को सेचुरियन में ऐतिहासिक जीत दिला दी...सीरीज में 1-0 की बढ़त
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है...और पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने जैनसेन को विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को आठवां विकेट भी दिला दिया है.
पारी के 66 ओवर बाद लंच हो गया है..पहले सेशन में भारत ने अपना काम काफी हद तक किया है...दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन है...यहां से उसे हार से बचने के लिए 123 और बनाने हैं...ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे..आप भी लंच कीजिए..
60.2: भारत को पांच गेंदों के भीतर दूसरा विकेट मिला है...और कहा जा सकता है कि सातवां विकेट लेने के साथ ही भारत जीत की ओर चल पड़ा है...मुल्डर एक रन बनार पंत के हाथोंं लपके गए विकेट के पीछे..शमी शानदार !!
59.3: डिकॉक फिर प्लेड ऑन हो गए..सिराज की सटीक रणनीति..राउंड-द-विकेट (दाएं हाथ के लिहाज से) और गेंद बल्ले से लगकर गिल्लियां बिखेर गयी...बनाए 21 रन डिकॉक ने...
50.5: भारत को पांचवीं सफलता आखिरकार मिल गयी...थोड़ा देर से मिली, लेकिन मिल गयी..जमकर खेल रहे एल्गर 77 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गये..रिव्यू भी नहीं बचा सका..
आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है...भारत को जीत के लिए 6 विकेट चटकाने हैं....एल्गर और बावुमा क्रीज पर हैं...
करोड़ों फैंस इंतजार कर रहे हैं मुकाबले का..
नमस्कार दोस्तों..आखिरी दिन आपका बहुत बहुत स्वागत है...करोड़ों भारतीयों ने सेंचुरियन में जीत का सपना पाल लिया है...भारत को छह विकेट लेने हैं..और दक्षिण अफ्रीका को 211 रन बनाने हैं...हालांकि, स्थानीय एक बजे बारिश की भविष्यवाणी की गयी है..