4 years ago
सेंचुरियन:

South Africa vs India, 1st Test, Day 2: दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में रविवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पूरा खेल बारिश ने बर्बाद कर दिया. और एक भी गेंद नहीं ही फेंकी जा सकी. आखिरी बार अंपायरों ने भारतीय समय के हिसाब से सवा चार बजे मैदान का मुआयना करने का फैसल लिया था, लेकिन उससे पहले ही करीब चार बजे ऐसी बारिश जोर से बरसी कि रुकी ही नहीं. इसके बाद करीब साढ़े चार बजे विचार-विमर्श के बाद दिन का खेल रद्द करनेका फैसला लिया गया. इससे पहले बारिश से समय समायोजित करने के लिए समय से पहले लंच का ऐलान 3:00 बजे कर दिया गया. 

SCORE BOARD

भारत ने मैच के शुरुआती दिन रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:

भारत:भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज


दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है ​

Dec 27, 2021 17:43 (IST)
SAvIND: Rain delays play on Day 2 in Centurion: दूसरे दिन का खेल रद्द
सेंचुरियन में हो रही लगातार बारिश से दूसरे दिन का पूरा खेल बारिश से धुल गया. और कुछ देर पहले ही मैदानी अंपायरों ने मैच रैफरी से विचार-विमर्श के बाद दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया. एक भी गेंद नहीं ही फेंकी जा सकी..अब आपसे कल मंगलवार को मुलाकात होगी...


Dec 27, 2021 16:57 (IST)
SAvIND: Rain delays play on Day 2 in Centurion: बारिश झमाझम जारी है...
Dec 27, 2021 16:20 (IST)
SAvIND: Rain delays play on Day 2 in Centurion: उफ्फ !! फिर से बारिश
मैदान का मुयाना सवा चार बजे होना था, लेकिन उससे पहले ही बारिश एक बार फिर से आ गयी है..और आज दूसरे दिन का खेल खटायी में पड़ता दिख रहा है..
Dec 27, 2021 15:50 (IST)
SAvIND: Rain delays play on Day 2 in Centurion: फिर से बारिश रुकी..फिर होगा मुआयना
और मैदान के मुआयने का समय दोनों अंपायरों ने मिलकर तय किया है भारतीय समय के हिसाब से 4:15 बजे. इसी के बाद स्थिति साफ होगी..तो आप इंतजार कीजिए...जैसे ही खबर आएगी, हम आपको अपडेट करेंगे..
Dec 27, 2021 15:13 (IST)
SAvIND: Rain delays play on Day 2 in Centurion
अब मौसम की मार ऐसी हो, तो फैंस का मजा किरकिरा हो जाता है, लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे भला क्या किया जा सकता है...

Dec 27, 2021 15:10 (IST)
South Africa vs India, 1st Test Live : लंच
बारिश से समय समायोजित करने के लिए दूसरे दिन तय समय से पहले लंच का ऐलान 3:00 बजे कर दिया गया है. लेकिन निराशाजनक बात यह है कि  सेंचुरियन में एक  बार फिर से बारिश शुरू हो गयी है.
Advertisement
Dec 27, 2021 14:39 (IST)
South Africa vs India, 1st Test Live: 2nd Day: बारिश रुक गयी है. 3:00 बजे मुआयना होगा
बारिश रुक गयी है. और अंपायर भारतीय समयानुसार तीन बजे मैदान का मुआयना करेंगै और इसी के बाद कोई फैसला होगा..
Dec 27, 2021 13:22 (IST)
South Africa vs India, 1st Test Live Cricket Score: दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा
नमस्कार दोस्तों..आपका बहुत बहुत स्वागत है...सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल   बारिश के कारण देरी से शुरू होगा...कुछ देर बारिश हुई और मैदान को सुखाने का काम चल रहा है 
Featured Video Of The Day
Private School या 'लूट' का धंधा? Fees के नाम पर आपकी जेब पर डाका! | Kachehri With Shubhankar Mishra