3 years ago

South Africa vs India, 1st ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला गया. 297 रन के लक्ष्य के सामने भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी ओर बुमराह ने 14 रन बनाए. भारत को पहले वनडे में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में भारत अब मेजबान साउथ अफ्रीका से 1-0 से पिछड़ गया है. इससे पहले भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वैन डुसेन ने नाबाद 129  रन और बावूमा ने 110 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी की जिसने साउथ अफ्रीका को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.  भारत के कप्तान केएल राहुल को टॉस हारना पड़ा था. हालांकि साउथ अफ्रीका के 3 विकेट 68 रन पर गिर थे लेकिन इसके बाद बावूमा और डुसेन ने 204 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. आखिरी में डुसेन ने रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं मिलर ने रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह को 2 विकेट और अश्विन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के मार्क्रम रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. स्कोरकार्ड

भारत की ओर से वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन  को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी, भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. आजके मैच में सबकी नजर विराट कोहली द प्लेयर पर होगी. देखना दिलचस्प होगा कि 7 साल के बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर कोहली कितना प्रभाव डालते हैं. यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका में अबतक भारत ने सिर्फ एक वनडे सीरीज जीती है. साल 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में 5-1 से वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम इतिहास को दोहरा पाएगी. स्कोरकार्डलाइव

भारत XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका XI-क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .

Jan 19, 2022 22:37 (IST)
सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे
रेसी वान डेर डुसेन और कप्तान तेंबा बावुमा के विपरीत अंदाज में जड़े शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां पहले वनडे क्रिकेट मैच में भारत को 31 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. वान डेर डुसेन (96 गेंद में नाबाद 129, नौ चौके, चार छक्के) और बावुमा (143 गेंद में 110 रन, आठ चौके) के बीच चौथे विकेट की 204 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 296 रन बनाए. भारतीय टीम इसके जवाब में शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) और शारदुल ठाकुर (नाबाद 50) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 265 रन ही बना सकी। धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन भी जोड़े। ये दोनों जब तक क्रीज पर थे तब तक भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन इन दोनों के जल्दी जल्दी आउट होने के बाद शारदुल ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. शारदुल ने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 14) के साथ 51 रन की अटूट साझेदारी करके हार के अंतर को कम किया.
Jan 19, 2022 22:03 (IST)
भारत को साउथ अफ्रीका ने 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से पिछड़ी टीम इंडिया
50 ओवर में भारत ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी ओर बुमराह ने 14 रन बनाए. भारत को पहले वनडे में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में भारत अब मेजबान साउथ अफ्रीका से 1-0 से पिछड़ गया है. साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने 2, तबरेज शम्सी, और फेहलुकवेओ को 2-2 विकेट मिले.
Jan 19, 2022 21:33 (IST)
भारत हार के करीब
भारत को 8वां झटका भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा है. कुमार सिर्फ 4 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर तेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे
Jan 19, 2022 21:33 (IST)
भारत हार के करीब
भारत को 8वां झटका भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा है. कुमार सिर्फ 4 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर तेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे
Jan 19, 2022 21:14 (IST)
फेहलुकवेओ ने अश्विन को बोल्ड कर भारत को 7वां झटका दिया है. भारत ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर शार्दुल और भुवनेश्वर मौजूद हैं.
Jan 19, 2022 21:13 (IST)
अश्विन को लगा 7वां झटका
अश्विन भी आउट हो गए हैं. भारत के 7 विकेट गिर गए, भारत अब हार के करीब है.
Advertisement
Jan 19, 2022 20:59 (IST)
भारत पर हार का खतरा
भारत के बेस्ट बल्लेबाज एक बाद एक पवेलिय़न लौट चुके हैं. भारत ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए हैं. क्रीज पर अश्विन और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
Jan 19, 2022 20:59 (IST)
भारत पर हार का खतरा
भारत के बेस्ट बल्लेबाज एक बाद एक पवेलिय़न लौट चुके हैं. भारत ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए हैं. क्रीज पर अश्विन और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
Advertisement
Jan 19, 2022 20:57 (IST)
भारत को छठा झटका, वेंकटेश अय्यर आउट
अपने डेब्यू वनडे मैच में वेंकटेश अय्यर कोई खास कमाल नहीं कर पाएर और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. एनगिडी की गेंद पर कैच कर लिए गए.
Jan 19, 2022 20:50 (IST)
ऋषभ पंत आउट
भारत को तगड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत के रूप में भारत को 5वां झटका लगा, पंत को फेहलुकवेओ ने स्टंप आउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी है. अब क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और अश्विन हैं.
Advertisement
Jan 19, 2022 20:45 (IST)
भारत 34 ओवर में 181/4
भारत ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं. 16 ओवर में भारत को रन बनानें होंगे. क्रीज पर पंत और वेंकटेश अय्यर मौजद हैं.
Jan 19, 2022 20:43 (IST)
मुश्किल में भारत, श्रेयस अय्यर आउट, टारगेट 297
17 रन बनाकर श्रेयस अय्यर आउट हो गए है. भारत पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है. अय्यर को एनगिडी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है
Advertisement
Jan 19, 2022 20:39 (IST)
पंत और अय्यर की जिम्मेदारी
कोहली, धवन और राहुल के आउट होने के बाद अब पंत और श्रेयस अय्यर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. भारत ने 33 ओवर में 179 रन 3 विकेट पर बना लिया है. पंत 15 और अय्यर 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
Jan 19, 2022 20:39 (IST)
पंत और अय्यर की जिम्मेदारी
कोहली, धवन और राहुल के आउट होने के बाद अब पंत और श्रेयस अय्यर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. भारत ने 33 ओवर में 179 रन 3 विकेट पर बना लिया है. पंत 15 और अय्यर 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
Jan 19, 2022 20:19 (IST)
तबरेज शम्मी को कोहली की विकेट
कोहली ने 63 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए, तबरेज शम्सी ने अपनी फिरकी में फंसाकर विराट को पवेलियन की राह दिखाई. अब क्रीज पर पंत औऱ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 144 रन चाहिए.
Jan 19, 2022 20:19 (IST)
तबरेज शम्मी को कोहली की विकेट
कोहली ने 63 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए, तबरेज शम्सी ने अपनी फिरकी में फंसाकर विराट को पवेलियन की राह दिखाई. अब क्रीज पर पंत औऱ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 144 रन चाहिए.
Jan 19, 2022 20:16 (IST)
विराट कोहली आउट
भारत को तगड़ा झटका लगा है. एक बार फिर पिच पर जम जाने के बाद कोहली आउट हो गए है. कोहली ने 50 रन की पारी खेली है. साउथ अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी हो गई है.
Jan 19, 2022 20:13 (IST)
कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है.
Jan 19, 2022 20:08 (IST)
धवन ने 79 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 84 गेंद का सामना किया और 10 चौके लगाए. कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई.
Jan 19, 2022 20:06 (IST)
धवन 79 रन बनाकर आउट
धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. केशव महाराज ने अपनी फिरकी में धवन को फंसाकर पवेलियन भेजा. अब क्रीज पर कोहली और पंत हैं.
Jan 19, 2022 19:57 (IST)
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत से बाहर वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं कोहली
Jan 19, 2022 19:44 (IST)
भारत के 100 रन पूरे
20 ओवर में भारत ने 104 रन बना लिए हैं. कोहली 25 और धवन 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. तबरेज शम्मी अब गेंदबाजी अटैक पर लगाए गए हैं.
Jan 19, 2022 19:38 (IST)
भारत 19 ओवर में 102/1
19 ओवनर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. कोहली और धवन जमकर क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत को 50 ओवर में 297 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 296 का स्कोर बनाया है.
Jan 19, 2022 19:30 (IST)
भारत 90/1
भारत ने 17 ओवर में 90 रन बना लिए हैं. विराट कोहलाी 26 गेंद पर 22 रन और धवन 59 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को 50 ओवर में 297 रन बनानें हैं. केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा था.
Jan 19, 2022 19:30 (IST)
भारत 90/1
भारत ने 17 ओवर में 90 रन बना लिए हैं. विराट कोहलाी 26 गेंद पर 22 रन और धवन 59 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को 50 ओवर में 297 रन बनानें हैं. केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा था.
Jan 19, 2022 19:19 (IST)
धवन का अर्धशतक
शिखर धवन ने अर्धशतक जमाकर धमाम मचा दिया है. धवन के वनडे करियर का यह 34वां अर्धशतक है. भारत ने अबतक 14,2 ओवर में 76 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिया है. भारत से बाहर वनडे मैचों में धवन ने अपने करियर में 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं.
Jan 19, 2022 19:00 (IST)
भारत 9 ओवर में 50/1
9 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. क्रीज पर धवन 34 गेंद पर 34 रन और विराट कोहली 3 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल 12 रन बनाकर मार्क्रम का शिकार बने.
Jan 19, 2022 19:00 (IST)
भारत 9 ओवर में 50/1
9 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. क्रीज पर धवन 34 गेंद पर 34 रन और विराट कोहली 3 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल 12 रन बनाकर मार्क्रम का शिकार बने.
Jan 19, 2022 18:59 (IST)
केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका
9ेवें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क्रंम ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है. 43 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा, अब क्रीज पर विराट कोहली और शिखर धवन मौजूद हैं.
Jan 19, 2022 18:59 (IST)
केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका
9ेवें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क्रंम ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है. 43 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा, अब क्रीज पर विराट कोहली और शिखर धवन मौजूद हैं.
Jan 19, 2022 18:43 (IST)
भारत 5 ओवर में 24/0
5 ओवर के बाद भारत ने 24 रन बना लिए हैं. धवन 19 गेंद पर 19 रन और केएल राहुल 11 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
Jan 19, 2022 18:42 (IST)
केएल राहुल और धवन की सधी हुई शुरूआत
धवन और राहुल ने पारी शुरू कर दी है. बारत ने 4 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. धवन 17 गेंद पर 14 रन और राहुल 10 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को 50 ओवर में 297 रन बनानें होंगे.
Jan 19, 2022 18:42 (IST)
केएल राहुल और धवन की सधी हुई शुरूआत
धवन और राहुल ने पारी शुरू कर दी है. बारत ने 4 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. धवन 17 गेंद पर 14 रन और राहुल 10 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को 50 ओवर में 297 रन बनानें होंगे.
Jan 19, 2022 18:34 (IST)
भारत की पारी शुरू
केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर आ गए हैं. भारत को 297 रन बनानें हैं.
Jan 19, 2022 18:11 (IST)
भारत को 297 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वैन डुसेन ने नाबाद 129  रन और बावूमा ने 110 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी की जिसने साउथ अफ्रीका को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.  भारत के कप्तान केएल राहुल को टॉस हारना पड़ा था. हालांकि साउथ अफ्रीका के 3 विकेट 68 रन पर गिर थे लेकिन इसके बाद बावूमा और डुसेन ने 204 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. आखिरी में डुसेन ने रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं मिलर ने रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह को 2 विकेट और अश्विन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के मार्क्रम रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. भारत को अब जीत के लिए 50 ओवर में 297 रन बनानें .
Jan 19, 2022 17:47 (IST)
साउथ अफ्रीका 279/4, 49 ओवर
रासी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर बावूमा ने 184 गेंदों में 204 रनों की साझेदारी की.अब पर क्रीज पर डेविड मिलकर आए हैं.
Jan 19, 2022 17:45 (IST)
बावूमा को बुमराह ने किया आउट
110 रन की शानदार पारी खेलने के बाद बावूमा आउटन हो गए हैं. बावूमा और रासी डुसेन ने चौथेे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की.
Jan 19, 2022 17:37 (IST)
रासी वैन डर डुसेन का भी शतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा के बाद रासी वैन डर डुसेन ने भी शतक जमा दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं.
Jan 19, 2022 17:25 (IST)
बावूमा का शतक
साउथ अफ्रीकी कप्तान बावूमा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक ठोक दिया है. साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं.
Jan 19, 2022 17:12 (IST)
चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी
बावूमा और रस्सी वेन डूसेन के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो गई है. बावूमा अपने शतक से बेहद करीब हैं.
Jan 19, 2022 16:59 (IST)
साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे हो गए हैं. रासी वैन डर डुसेन 65 और तेम्बा बावुमा 84 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान कर दिया है. 132 रन की साझेदारी दोनों ने अबतक कर ली है.
Jan 19, 2022 16:39 (IST)
साउथ अफ्रीका 34 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन
साउथ अफ्रीका ने 34 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनवा लिए हैं. रस्सी वैन डेर डूसन ने भी अर्धशतक जमा दिया है. बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो गई है.
Jan 19, 2022 16:39 (IST)
साउथ अफ्रीका 34 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन
साउथ अफ्रीका ने 34 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनवा लिए हैं. रस्सी वैन डेर डूसन ने भी अर्धशतक जमा दिया है. बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो गई है.
Jan 19, 2022 16:26 (IST)
रस्सी वैन डेर डूसन और बावुमा की शानदार बल्लेबाजी
रस्सी वैन डेर डूसन और बावुमा ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया है. साउथ अफ्रीका ने 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं.
Jan 19, 2022 16:08 (IST)
बावुमा ने जमाया अर्धशतक
टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक जमाकर साउथ अफ्रीकी पारी को संभाल लिया है. साउथ अफ्रीका ने अबतक 28 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं. रस्सी वैन डेर डूसन भी अपने कप्तान का भरपूर साथ दे रहे हैं.
Jan 19, 2022 15:45 (IST)
साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे
23 ओवर में साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हो गए हैं. बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन क्रीज पर हैं.
Jan 19, 2022 15:27 (IST)
साउथ अफ्रीका 70/3
साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं. बावुमा 47 गेंद पर 25 रन और रस्सी वैन डेर डूसन अभी -अभी क्रीज पर आए हैं.
Jan 19, 2022 15:26 (IST)
मार्क्रम रन आउट
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. मार्क्रम दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रन आउट हो गए हैं. मार्क्रम को रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है.
Jan 19, 2022 15:16 (IST)
अश्विन ने डिकॉक को किया बोल्ड
अश्विन ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डिकॉक को बोल्ड कर दिया. डिकॉक ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन है.
Jan 19, 2022 15:16 (IST)
अश्विन ने डिकॉक को किया बोल्ड
अश्विन ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डिकॉक को बोल्ड कर दिया. डिकॉक ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन है.
Jan 19, 2022 15:00 (IST)
साउथ अफ्र्रीका के 50 रन पूरे
साउथ अफ्रीका ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. क्विंटन डीकॉक 23 और बावुमा 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज अब विकेट की तलाश में हैं.
Jan 19, 2022 14:25 (IST)
अब बावुमा क्रीज पर , साउथ अफीका 23/1
पहला विकेट गिरने का बाद अब बावुमा क्रीज पर आए हैं, डीकॉक भी इस समय नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में 1 विकटे पर 23 रन बना लिए हैं.
Jan 19, 2022 14:24 (IST)
बुमराह ने दिलाई पहली सफलता
4.2 ओवर- जानेमन मलान को आउट कर बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. मलान केवल 6 रन ही बना सके, साउथ अफ्रीका 19/1, 4.2 ओवर
Jan 19, 2022 14:07 (IST)
पहले ओवर में 6 रन
पहले ओवर की समाप्ती के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की थी. अब भुवनेश्वर कुमार दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
Jan 19, 2022 14:07 (IST)
पहले ओवर में 6 रन
पहले ओवर की समाप्ती के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की थी. अब भुवनेश्वर कुमार दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
Jan 19, 2022 14:02 (IST)
साउथ अफ्रीकी पारी शुरू
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. क्विटंन डीकॉक और मलान क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.
Jan 19, 2022 14:02 (IST)
साउथ अफ्रीकी पारी शुरू
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. क्विटंन डीकॉक और मलान क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.
Jan 19, 2022 13:51 (IST)
ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकमार यादव प्लेइंग इलेवन मनें नहीं
सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. यानि ऋतुराज को अपने वनडे डेब्यू के लिए और भी इंतजार करना होगा. दूसरी ओर सूर्यकुार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जो फैन्स को सरप्राइज कर रहा है.
Jan 19, 2022 13:42 (IST)
वेंकटेश अय्यर ने किया डेब्यू
भारत की ओर से वेंकटेश अय्यर ने वनडे डेब्यू किया है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की ओऱ से मार्को जेनसेन को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. देखें प्लेइंग इलेवन 

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल 

साउथ अफ्रीका:  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी
Jan 19, 2022 13:32 (IST)
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
Jan 19, 2022 13:30 (IST)
टॉस कुछ ही देर में
Jan 19, 2022 13:24 (IST)
पहला वनडे मैच जीतकर सकारात्मक शुरूआत करना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला जाने वाला है. टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी. भारतीय टीम अपने नए कप्तान के साथ सीरीज खेलेगी. केएल राहुल कार्यकारी कप्तान के तौर पर इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. 7 साल के बाद पहली बार विराट कोहली बतौर खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. हर किसी की नजर विराट कोहली द प्लेयर पर होगी. दूसरी ओर केएल राहुल वनडे में पहली बार कप्तानी करेंगे. भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारतय टीम वनडे सीरीज को जीतकर इतिहास दोहराना चाहेगी, 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज 5-1 से जीतने का कमाल किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में वेंकटेश अय्यर के खेलने के आसार हैं, वहीं, धवन की भी वापसी हो सकती है. स्कोरकार्ड
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई