बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 15 ओवर के बाद 62/6 बांग्लादेश|

14.5 ओवर (2 रन) फ्री हिट गेंद पर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

14.5 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!!  कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़, अम्पायर ने नो बॉल दिया|

14.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़ यहाँ पर|

14.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़, अम्पायर ने नो बॉल दिया|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| अफ्रीका ने गंवाया अपना रिव्यु| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर बल्लेबाजों ने निकालकर स्ट्राइकर बदला|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला, रन का मौका नहीं मिल सका|

12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

12.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बांग्लादेश टीम का 50 रन पूरा होता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लेट कट शॉट खेला| गेंद गई थर्ड मैन की ओर तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 12 ओवर के बाद 46/6 बांग्लादेश|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

11.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बांग्लादेश ने अपना रिव्यु गंवाता| तबरेज शम्सी के हाथ लगी पहली विकेट| लिटन दास 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ उसे आगे आकर डिफेंड करने गए| बॉल टर्न होकर बल्लेबाज़ को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ी टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 45/6 बांग्लादेश|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

11.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

10.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

10.2 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

10.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff