7 months ago
नसाउ:

South Africa vs Bangladesh, 21st Match, Group D: जारी टी20 विश्व कप में ग्रुप डी के तहत सोमवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बहुत ही रोमांचक मुकाबलें  दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हरा दिया. जीत के लिए 114 रनों का पीछा कर रहे बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन उसके बल्लेबाज छह ही रन बना सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. और ओपनर तंजीद (9) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. लिटन दास (9), कप्तान शंटो (14) और अनुभवी शाकिब (3) सस्ते में लौटे, तो उसका स्कोर 3 विकेट पर 37 हो गया. यहां से एक छोर पर तौफीद (37) और महमूदुल्लाह (20) ने बांग्लादेश को मैच में वापस ला दिया. महमूदुल्लाह के रहते बांग्लादेश को उम्मीद थी, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में पूर्व कप्तान आउट हुए, तो यहीं उसके हाथ से मैच भी चला गया. बांग्लादेश कोटे के ओवरों में 109 रन ही बना सका. केशव महाराज ने तीन, रबाडा और नॉर्किया ने दो-दो विकेट लिए.

पहली पाली में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका को हसन शाकिब ने पहले ही ओवर में झटका दिया, जब हेंड्रिक्स (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. पहला विकेट क्या गिरा कि एक के बाद एक दो झटके और लगे. कप्तान एडन मार्करम (4), ट्रिस्टियन स्टबस (0) भी चलते बने, तो क्विंटन डि कॉक (18) का पारी भी लंबी नहीं खिंची, तो दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23 रन पर 4 विकेट हो गया. यहां से हेनरिच क्लासेन (46) और डेविड मिलर (29) ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो स्कोर भी वैसा नहीं बन सका, जिसकी उम्मीद दक्षिण अफ्रीकी फैंस कर रहे थे. और दक्षिण अफ्रीकी टीम कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 113 रन ही बना सकी.  तंजीम शाकिब ने तीन, तस्कीन अहमद ने दो और रिशाद ने एक विकेट लिया.

SCORE BOARD

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हॉर्डी, शाकिब अल हसन, जाकिर अली, महमूदुल्लाह, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तिफजुर  रहमान

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टियन स्टबस, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, ओटनेल बार्टमैन

Jun 10, 2024 23:33 (IST)

RSA vs BAN Live: बांग्लादेश हार गया

 दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दी 4 रन से मात

Jun 10, 2024 23:16 (IST)

,bangladesh vs south africa match live: पांचवां विकेट गिर गया

जब बांग्लादेश को जीत के लिए 18 गेंदों पर 20 रन बनाने थे, तो उसी समय उसका पांचवां विकेट गिर गया. रबाडा का तीसरा विकेट. तौहीद ह्रदय को रबाडा ने एलबीडब्ल्यू किया...37 रन बनाकर लौटे...मैच रोमांचक बना हुआ है. बड़ी वजह पिच है

Jun 10, 2024 22:37 (IST)

bangladesh vs south africa match live: बांग्लादेश को एक और झटका

नॉर्किया ने शंटो को चलता किया, जो मार्कम के हाथों लपके गए...23 गेंदों पर कप्तान ने 24 रन बनाए. पचास रन पर चौथा विकेट गंवा दिया है. और यहां से मैच रोमांचक होने जा रहा है

Jun 10, 2024 22:19 (IST)

south africa vs bangladesh Live: पावर-प्ले का टेस्ट पार किया बांग्लादेश ने

इस पिच पर धैर्य की जरुरत है. और बांग्लादेश ने शुरुआती छह ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर पावर-प्ले का टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, इस दौरान सिर्फ  29 ही बने हैं, लेकिन विकेट न गंवाना अहम बात है. हालांकि, पावर-प्ले खत्म होते ही दूसरा विकेट लिटन दास के रूप में गिर गया. दास सिर्फ 9 ही रन बना सके.

Jun 10, 2024 21:53 (IST)

RSA vs BAN Live: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू

बांग्लादेश की टीम जीत के लिए मिले 114 रनों का पीछा कर रही है. उसके ओपनर कप्तान शंटो और तंजीद हसन क्रीज पर हैं. देखते हैं कि विजयी लक्ष्य प्राप्त होता है या नहीं

Jun 10, 2024 21:45 (IST)

RSA vs BAN Live: फिर कम स्कोर

दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश ने सिर्फ 113 रनों पर रोका

Advertisement
Jun 10, 2024 21:30 (IST)

bangladesh vs south africa match live : छठा विकेट गिरा

डेविड मिलर 29 रन बनाकर आउट हो गए. रिशाद हुसैन की गेंद को लांग-ऑन के ऊपर से उड़ाने के प्रयास में गिल्लियां उड़ गई लेफ्टी बल्लेबाज की

Jun 10, 2024 21:13 (IST)

bangladesh vs south africa match live: मुस्तिफजुर का महंगा ओवर

बांग्लादेशी लेफ्टी पेसर मुस्तफिजुर का पारी का 14वां ओवर खासा महंगा रहा. आखिरी गेंद पर मिलर का बेहतरीन स्ट्रेट छक्का. ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट पर 80 रन

Advertisement
Jun 10, 2024 20:49 (IST)

South Africa vs Bangladesh Live: क्लासेन गीयर चेंज करते हुए

रिशाद हुसैन के फेंके दसवें ओवर में क्लासेन ने पहले छक्का और फिर चौका जड़ा. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गति बढ़ाने की कोशिश करते हुए

Jun 10, 2024 20:41 (IST)

bangladesh vs south live match: बहुत देर बाद चौका

मुस्तिफजुर की गेंद पर क्लासेन का ऑन साइड में सीधा बेहतरीन चौका...बहुत देर बाद चौका....देखते हैं कि मिलर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को कितना उबार पाते हैं

Advertisement
Jun 10, 2024 20:30 (IST)

South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका को बड़े झटके

तीन गेंदों के भीतर दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान मार्करम 4, तो स्टबस खाता भी नहीं खोल सके. कुल मिलाकर चार विकेट दक्षिण अफ्रीका के 23 रन पर ही गिर गए हैं. इसमें से 3 विकेट लिए हैं तंजीम हसन शाकिब ने..बेहतरीन गेंदबाजी

Jun 10, 2024 20:07 (IST)

South Africa vs Bangladesh Live: पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया..हेंड्रिकिक्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए

Advertisement
Jun 10, 2024 20:03 (IST)

RSA vs BAN Live: दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग शुरू

 दक्षिण अफ्रीका कर रहा बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी.. दोनों ओपनर क्विंटन डि कॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर हैं. दोनों दोनों ही आक्रामक मूड में दिख रहे हैं

Jun 10, 2024 19:52 (IST)

bangladesh vs south africa match live: बांग्लादेश की फाइनल XI

 नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हॉर्डी, शाकिब अल हसन, जाकिर अली, महमूदुल्लाह, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तिफजुर  रहमान

Jun 10, 2024 19:51 (IST)

sa vs ban live match: दक्षिण अफ्रीका की XI देखें

एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टियन स्टबस, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, ओटनेल बार्टमैन

Jun 10, 2024 19:50 (IST)

South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता

लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. टी20 विश्व कप में आज के इकलौते मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बांगलादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. देखते हैं कि पिच कैसा बर्ताव करती है

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की