वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, नहीं मिला इन दिग्गजों को जगह, देखें शेड्यूल

South Africa Tour of West Indies 2021: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जून को होगा

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

South Africa Tour of West Indies 2021: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जून को होगा. सेंट लूसिया में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैच और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सेंट लूसिया में ही 18 जून को खेला जाएगा. वहीं, टी-20 सीरीज का आगाज 26 जून को होगा. 26 जून को सीरीज का पहला टी-20 मैच राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी डीन एल्गर करेंगे तो वहीं टी-20 सीरीज की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे. साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में पहली बार प्रेनेलन सुब्रेयन को शामिल किया गया है.

अपने भाई की ही तरह बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटते हैं मोहम्मद कैफ, Video देख लोग बोले- 'जूनियर शमी'

Advertisement

इसके अलावा लिज़ाद विलियम्स भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं. साउथ अफ्रीकी टीम में एबी डेविलियर्स, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस, फाफ डू प्लेसिस को शामिल नहीं किया गया है.  पहले चर्चा थी कि टी20 विश्व कप को देखते हुए एबी को फिर से टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा इस सीरीज के साथ नहीं हो पाया है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने आय़रलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है. 

Advertisement

वसीम अकरम के रिवर्स स्विंग को देखकर अश्विन ने पूछा सवाल, 'व्हाइट बॉल इन दिनों कहां हो..' Video

Advertisement

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम- डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक, सरेल एरवी, ब्यूरॉन हेन्ड्रीक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, प्रेनेलान सुब्रयन, रासी वैन डर दुसां, कायल वेरियेने और लिजाज विलियम्स.

साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डी कॉक, फ़ोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, क्लासेन, लिंडे, मगला, जेनमैन मालन, मार्कराम, मिलर, एनगिडी, नॉर्टजे, रबाडा, शम्सी, डूसन, वेरेने, लिज़ाद विलियम्स, प्रिटोरियस, फेहलुकवेओ

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका शेड्यूल (टेस्ट सीरीज)

जून 10, गुरु - 14 जून, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, 
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

जून 18,शुक्र - 22 जून, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

टी-20 सीरीज

26 जून, वेस्ट इंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20 मैच

27 जून, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20 मैच

29 जून, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी20 मैच

जुलाई 01, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा टी20 मैच

जुलाई 03, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5वां टी20 मैच

वह इकलौता गेंदबाज जो एक दिन में चटकाया 14 विकेट, लेकिन आखिरी समय में जेल में बंद कर दिया गया

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

Featured Video Of The Day
Loveyapa Review: कैसी है Aamir Khan के बेटे Junaid Khan और Sridevi की बेटी Khushi Kapoor की लवयापा?
Topics mentioned in this article