"भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं.." 'राम सिया राम' गाना बजने पर केशव महाराज ने तोड़ी चुप्पी

Keshav Maharaj: क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है लेकिन जब केशव आत्मानंद महाराज मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को 'राम सिया राम जय जय राम' गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है.  यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर खुद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Keshav Maharaj: राम सिया राम' गाना बजने पर केशव महाराज ने तोड़ी चुप्पी

Keshav Maharaj break Silence on Ram Siya Ram Song: क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है लेकिन जब केशव आत्मानंद महाराज मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को 'राम सिया राम जय जय राम' गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है.  यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर खुद करते हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल ने भी महाराज से पूछा था,"जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं." इसके जवाब में केशव महाराज को हां कहते सुना गया था. 50 टेस्ट मैचों में 158 विकेट के साथ, केशव महाराज हाल के सालों में सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं.

केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आये तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे. 'एसए20' (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग) में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने से कहा,"यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था." वहीं टाइम ऑफ इंडिया के अनुसार, केशव महाराज ने इसको लेकर आगे कहा,"यह मेरा प्रवेश गीत है. मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं इसलिए मुझे लगता है कि यह एक उपयुक्त गीत है."

Advertisement

डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. महाराज ने कहा,"भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है. जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है. धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है लेकिन स्टेडियम में 'राम सिया राम' को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है."

Advertisement

महाराज SA20 लीग में हिस्सा लेंगे, जो गुरुवार से शुरू होगी. वह पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज ओवल में लीग के दूसरे सीज़न के शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ डरबन सुपर जाइंट्स का नेतृत्व करेंगे. 'एसए20' के दूसरे सत्र के बारे में पूछे जाने पर महाराज ने अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. महाराज ने कहा,"हमारे पास एक संतुलित टीम है. खिलाड़ी असरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल वास्तव में अच्छे विकेट देखे थे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हम सीन में हैं या नहीं..." टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हम सालों से इंतजार कर रहे थे..." अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले पहले ब्लाइंड क्रिकेटर बने अजय रेड्डी ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article