SA vs PAK: इतिहास रचने के बावजूद पाकिस्तान को मिली जिल्लत भरी शिकस्त, दक्षिण अफ्रीका ने किया सूपड़ा साफ

South Africa Beat Pakistan In Cape Town: फॉलोऑन के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम को केप टाउन टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उसका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा भी साफ हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान को केप टाउन में मिली हार

South Africa Beat Pakistan In Cape Town: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.  सेंचुरियन में दो विकेट से मात खाने वाली ग्रीन टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट से हार मिली है. केप टाउन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 141.3 ओवरों में 615-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए रयान रिकेल्टन जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने 343 गेंदों में 75.51 की स्ट्राइक रेट से 259 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन टेम्बा बावुमा (106) और काइल वेरेने (100) भी शतक जड़ने में कामयाब रहे. 

अफ्रीकी टीम की तरफ से पहली पारी में मिले 615 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में महज 194-10 रन ही बना सकी. मैच के दौरान बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) का बल्ला तो ठीक ठाक चला. मगर दूसरे बल्लेबाजों की तरफ से कोई योगदान नहीं मिल पाने की वजह से पूरी टीम 194 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद ग्रीन टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा.

फॉलोऑन खेलते हुए कप्तान शान मसूद (145) और बाबर आजम (81) ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. मगर उनके आउट होने के बाद एक बार फिर मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सरेंडर बोल दिया. नतीजन टीम एक अच्छी शुरुआत के बावजूद 478 रन तक ही पहुंच पाई. 

फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा स्कोर है. मगर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद मसूद एंड कंपनी जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. 58 रनों के टारगेट को अफ्रीकी टीम ने महज 7.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए डेविड बेडिंघम 30 गेंद में नाबाद 47, जबकि एडेन मार्कराम ने 13 गेंद में नाबाद 14 रनों का योगदान दिया. 

रयान रिकेल्टन बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि मार्को जेनसन को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड

दूसरे टेस्ट मुकाबले में 252 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले 28 वर्षीय बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. वहीं पूरे सीरीज में अपनी धमक दिखाने वाले ऑलराउंडर क्रिकेटर मार्को जेनसन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है.

यह भी पढ़ें- Shan Masood: विराट कोहली का बाल-बाल बचा ऐतिहासिक कारनामा, शान मसूद ने रच दिया इतिहास

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं
Topics mentioned in this article