Sourav Ganguly Big statement viral on Indian team: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (IND vs BAN Test Series) से पहले सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया था. गांगुली ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो आने वाले समय में सिराज और शमी की तरह ही अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना सकता है. गांगुली ने आकाश दीप (Akash Deep) को लेकर भविष्यवाणी की है और कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आकाश दीप ऐसे गेंदबाज होंगे जिसपर सबकी नजर रहेगी. गांगुली ने माना है कि आकाश दीप (Ganguly on Akash Deep)के पास हुनर है और वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब की गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर देंगे.
गांगुली ने कहा, "आकाश दीप एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज है. वह तेज गेंदबाजी करता है और लंबे समय तक गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है. वह फिट है, मैंने उसे लंबे समय तक बंगाल के लिए खेलते हुए देखा है, विकेट लेते हुए देखा है. वह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तरह तेज होगा और 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकता है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर नजर रखनी चाहिए."
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को लेकर बोले सौरव गांगुली
बांग्लादेश (IND vs BAN Test Series) ने हाल में पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराया था लेकिन गांगुली का मानना है कि भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई. लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है तथा वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत है.''
इस पूर्व कप्तान ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश यहां जीत पाएगा। भारत सीरीज जीतेगा. लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं.''
गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में कहां की वहां प्रतिभा की वास्तविक कमी है. उन्होंने कहा,‘‘मैं पाकिस्तान में प्रतिभा की वास्तविक कमी देखता हूं. जब भी हम पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, हमें मियांदाद, वसीम, वकार, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान याद आते हैं. अब उसके पास इस तरह की प्रतिभा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर गौर करना होगा.''