NDTV Exclusive: 'मैंने पहले भी कहा है कि...', सौरव गांगुली ने भारत-पाक एशिया कप मैच को लेकर अपना रुख किया साफ

Sourav Ganguly Exclusive on NDTV: भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एशिया कप खेल रही हैं और विश्व कप के द्विपक्षीय मैच पिछले कुछ समय से नहीं हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sourav Ganguly on IND vs PAK Asia Cup 2025
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए सरकार की अनुमति को आवश्यक बताया है
  • गांगुली ने कहा कि आतंकवाद को रोकना जरूरी है और सरकार अगर अनुमति देती है तो मैच होना चाहिए
  • गांगुली ने भारत की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों राहुल, गिल, जडेजा और सुंदर के प्रदर्शन की सराहना की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sourav Ganguly on IND vs PAK Asia Cup 2025 Exclusive: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाक मैच पर एनडीटीवी से बात की. गांगुली ने भारत-पाक एशिया कप मैच को लेकर अपनी बात दोहराई. गांगुली ने सरकार के कदम का स्वागत किया और कहा की खेल जारी रहना चाहिए. इससे पहले अगले महीने होने वाले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर शुरू होने वाली है, लेकिन इस टूर्नामेंट की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है और एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए.

सौरव गांगुली ने भारत-पाक मैच पर कहा

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से सरकारी अनुमति पर निर्भर रहा है, अगर सरकार खेल को होने देती है तो यह ज़रूर होगा. मैंने पहले भी कहा है कि आतंकवाद को रोका जाना चाहिए, जैसा कि मैंने कहा था और अगर सरकार अनुमति देती है तो मैच जारी रहना चाहिए. यह एशिया कप है, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एशिया कप खेल रही हैं और विश्व कप के द्विपक्षीय मैच पिछले कुछ समय से नहीं हो रहे हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ पर सौरव गांगुली ने कहा

मुझे लगा कि मैनचेस्टर में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा था. राहुल, गिल, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से खेला वह काबिले तारीफ था. एक हफ़्ते पहले उन्हें लॉर्ड्स में 193 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. उन्होंने इस सीरीज़ में जिस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाई है, उससे हर कोई यही सोचेगा कि यह उनका टेस्ट मैच जीतने लायक है. भारत की बल्लेबाज़ी सीरीज़ में शानदार फॉर्म में है. राहुल, गिल, पंत, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को खेल को एक नए स्तर पर ले जाते देखना बहुत अच्छा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की बहस में महाराणा प्रताप और सुहेल देव का जिक्र क्यों? | PM Modi Specch
Topics mentioned in this article