"सिराज ने स्मिथ की ओर गेंद फेंकी...", सौरव गांगुली ने बताया WTC Final में हार की वजह क्या रही ?

सौरव गांगुली ने बताया है कि आखिर में भारतीय टीम ने WTC Final में क्या मिस किया जिसके कारण टीम पूरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर रही

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गांगुली ने बताया, भारत ने पूरे टेस्ट मैच के दौरान क्या मिस किया

Sourav Ganguly Mohammad Siraj:  WTC Final में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना लगातार हो रही है. अब सौरव गांगुली ने बताया है कि आखिर में भारतीय टीम ने WTC Final में क्या मिस किया जिसके कारण टीम पूरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर रही. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि, "पहले दिन से ही गेंदबाजी अटैक में और आक्रमकता होनी चाहिए था. जैसा दूसरे दिन हुआ था जब  सिराज ने स्मिथ पर थ्रो किया था. उस आक्रमक अंदाज को टीम इंडिया को पहले दिन भी दिखानी चाहिए था जिसने मैच को पलट कर रख दिया था.  पहले दिन भारतीय गेंदबाजी अटैक में वह आकमकता गायब थी". 

गांगुली ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन के पहले सत्र में स्टीव स्मिथ की ओर एक गेंद फेंकी और फिर भारत की गेंदबाजी दोनों छोर से बदल गई, ऐसा इरादा पहले दिन गायब था." बता दें कि मैच सिराज ने स्मिथ पर गेंद फेंकने वाले घटने को लेकर आईसीसी की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा था " मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बहुत अहम है,  टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता पर आधारित है। यह केवल साधारण गेंद फेंकने और बिना प्रभाव छोड़े बिना जाने के बारे में नहीं है."

उन्होंने कहा, "जब मैं आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करता हूं तो मैं अपने शरीर को व्यस्त रखता हूं, कुछ गेंदबाज आक्रामक रवैया अपनाने के बाद सही गेंदबाजी नहीं कर पाते है लेकिन इसके विपरीत मेरी गेंदबाजी सटीक होती है".

Advertisement

सिराज ने कहा, "जितनी अधिक आक्रामकता का इस्तेमाल मै अपने खेल में करता हूं, मुझे उतनी अधिक सफलता मिलती है, मुझे आक्रामकता के साथ खेलने में बहुत मजा आता है." (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या Rahul Gandhi का Bihar के लिए Congress का प्लान RJD पर दबाव बनाने के लिए है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article