"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि..." कोहली और रोहित के T-20 फ्यूचर पर सौरव गांगुली का आया बड़ा बयान

Sourav Ganguly on Virat Kohli Rohit Sharma T20 Future, सौरव गांगुली ने टी-20 क्रिकेट में कोहली और रोहित की जगह को लेकर बयान दिया है और कहा है कि दोनों के पास अभी भी टी-20 क्रिकेट खेलने का पूरा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 फ्यूचर पर बोले सौरव गांगुली

Sourav Ganguly on Virat Kohli Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli- Rohit Sharma) को शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद यह कयास लगने लगे कि दोनों का टी-20 करियर लगभग खत्म हो गया है. फैन्स यह अंदेशा करने लगे कि क्या अब कोहली और रोहित टी-20 टीम में शमिल नहीं होंगे. बता दें कि दोनों आखिरी बार साल 2022 में एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे. उसके बाद से दोनों कभी भी एक साथ टी-20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, वहीं, अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है. बता दें कि टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो अब बीसीसीआई टी-20 टीम में ऐसे ही खिलाड़ियों को शामिल कर रहा है जो भविष्य में लगातार टी-20 टीम का हिस्सा रहेंगे. 

ऐसे में अब यकीनन कोहली और रोहित के टी-20 फ्यूचर पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसको लेकर अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय की है. गांगुली ने RevSportz के साथ इंटरव्यू करते हुए अपनी राय दी और कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि दोनों अब टी-20 क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, "आप यकीनन अपने बेस्ट खिलाड़ी को चुनते हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं.. मेरी राय में, विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के पास अभी भी T20I क्रिकेट खेलने का मौका है.  मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित T20I क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते.  कोहली आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे और अगर आप मुझसे पूछें तो यकीनन मैं कहूंगा कि टी20 क्रिकेट में दोनों की जगह अभी भी बनती है."

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है लेकिन तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी अपनी जगह बना पाने में सफल रहें हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट में IIT Patna को मिली 'सौगात', क्या बोले छात्र? | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article