IND vs AUS: "मैं काफी प्रभावित हुआ.." सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विध्वंसक ऑलराउंडर

Sourav Ganguly on Nitish Kumar Reddy: कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर 295 रन से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम इस जीत से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने में काफी हद तक सफल रही. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly on Nitish Kumar Reddy:

Sourav Ganguly on Nitish Kumar Reddy: भारतीय टीम (Indian Team) की काबिलियत पर पूरा भरोसा करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया  या तो अच्छा खेल दिखाये या निराशाजनक नतीजे के लिए तैयार रहे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर 295 रन से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम इस जीत से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने में काफी हद तक सफल रही. 

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन दोनों देशों की मीडिया की रिपोर्ट के विपरीत था.  उन्होंने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखना होगा क्योंकि अभी चार और टेस्ट बाकी हैं. गांगुली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के इतर प्रसारकों से कहा, ‘‘ मैंने (सीरीज से पहले) कुछ साक्षात्कार दिए और उस में मुझ से न्यूजीलैंड की हार का जिक्र कर के ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी शिकस्त का सामना करेंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि भारतीय टीम बुरी तरह से हारेगी. अब देखिये शुरुआती टेस्ट मैच में किसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत में प्रतिभा की भरमार है.' उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, ‘‘ अब यह ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है कि वह अच्छा खेले या बड़ी निराशा के लिए तैयार रहे.''

Advertisement

इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम के समग्र प्रदर्शन पर खुशी जताई.  उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह को इस तरह से गेंदबाजी करना देखना शानदार है.  विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया मे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया.. शानदार.''

Advertisement

Photo Credit: PTI

नीतिश कुमार रेड्डी  भविष्य का सुपरस्टार

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हैदराबाद के खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी (Sourav Ganguly on Nitish Kumar Reddy) से काफी प्रभावित हूं.  हमारे तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की.  वह इस बड़े टेस्ट मैच में कभी दबाव में नहीं दिखे. यही भारतीय क्रिकेट की खूबी है, वह लंबी रेस का घोड़ा है."

Advertisement

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को अब एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंद से सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगला टेस्ट काफी अहम है क्योंकि यह दिन-रात्रि टेस्ट है और एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है'  भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से सामंजस्य बनाना होगा. मैं भारत को इस सीरीज को जीतते हुए देख रहा हूं.''

Featured Video Of The Day
Top Headlines | West Bengal Massive Fire | CCS Meeting Today | PM Modi | PAK Ceasefire Violations